जयपुर. राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट करके पवन बंसल पर निशाना साधा है. राजेंद्र राठौड़ ने अपने ट्वीट में पहले तो पवन बंसल का वह बयान लिखा और फिर लिखा कि इतिहास गवाह है कि कांग्रेस हमेशा राम, राम मंदिर और राम सेतु के विरुद्ध रही है.
राठौड़ ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर कांग्रेस की राजनीतिक विद्वेष वर्षों से है. राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि कार्यक्रम में हर वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर सहयोग दे रहे हैं और गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की जा रही है. भगवान श्री राम इन्हें सद्बुद्धि दें.