जयपुर. रविवार को मुख्यमंत्री आवास में हुई मंत्री परिषद की बैठक में तय किया गया है कि सभी प्रभारी मंत्री अपने अपने प्रभार वाले जिले में 15 दिन में कम से कम एक बार पहुंचकर जनसुनवाई जरूर करें. जिससे कि स्थानीय लोगों की जन समस्याओं का त्वरित गति से समाधान हो सके. इसकी जानकारी चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बैठक खत्म होने के बाद दी.
बता दें कि इस बैठक में आगामी दिनों में शुरू होने वाले प्रशासन के शहरों और गांवों के संग अभियान को लेकर भी चर्चा हुई. यह बैठक पीसीसी चीफ, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे की मौजूदगी में हुई. बैठक में सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की गई.
अब जिला स्तर पर भी होगा जनसुनवाई कार्यक्रम वहीं चिकित्सा और सूचना जनसंपर्क मंत्री रघु शर्मा के अनुसार पंचायत राज चुनाव के बाद प्रदेश में प्रशासन गांव के संग अभियान शुरू किया जाएगा. जबकि निकाय चुनाव के दूसरे फेस के बाद प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाया जाएगा. 17 दिसंबर को प्रदेश गहलोत सरकार का 1 साल का कार्यकाल पूरा होगा लिहाजा सरकार और संगठन के स्तर पर सरकार की उपलब्धियां आम जन तक पहुंचाने का काम भी किया जाएगा.
पढ़ें: दिल्ली में होने वाले कांग्रेस के संसद मार्च को लेकर बोले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, कहा - मोदीजी की लोकप्रियता से घबराई हुई है कांग्रेस
साथ ही मंत्री रघु शर्मा का कहना है कि प्रदेश सरकार गांधीवादी विचारों की सरकार है. लिहाजा सरकार की वर्षगांठ के नाम पर फिजूलखर्ची नहीं करेंगे. गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में भी मंत्री जनसुनवाई का कार्यक्रम शुरू किया गया था. जिसके बेहतर रिस्पांस को देखते हुए अब जिला स्तर पर मंत्रियों को जन सुनवाई के लिए पाबंद किया जा रहा है. ताकि जनता के बीच सरकार की सकारात्मक छवि पहुंच सके.