जयपुर. जयपुर के चांदपोल क्षेत्र स्थित जनाना अस्पताल में अब मरीजों को ब्लड कंपोनेंट के लिए भटकना नहीं पडे़गा. अब उन्हें अस्पताल में ही ब्लड कंपोनेंट उपलब्ध हो जाया करेगा. अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक में ही यह सुविधा शुरू हो गई है. पहले ब्लड कंपोनेंट के लिए मरीज के परिजनों को सवाई मानसिंह अस्पताल जाना पड़ता था जिससे मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी.
जनाना अस्पताल ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि अस्पताल में पहले सिर्फ ब्लड ट्रांसफ्यूजन की सुविधा ही उपलब्ध थी. आपातकालीन स्थिति में मरीजों को ब्लड कंपोनेंट जैसे फ्रेश फ्रोजन प्लाजमा, आर एनडीपी और एसडीपी के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ते थे. ब्लड कंपोनेंट समय पर न मिल पाने पर कभी-कभी काफी परेशानी भी हो जाया करती थी. दरअसल जयपुर का जनाना अस्पताल मैटरनिटी के लिहाज से राजस्थान का सबसे बड़ा अस्पताल है. ऐसे में डिलीवरी के समय जच्चा और बच्चा के लिए ब्लड कंपोनेंट की आवश्यकता होती थी.