राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हज यात्रियों के पासपोर्ट डाक से भेजे जाएंगे उनके घर - हज यात्रियों पर कोरोना का ग्रहण

2020 में हज पर जाने वाले यात्रियों को उनके पासपोर्ट डाक से उनके घर ही भेजे जाएंगे. हज यात्रियों को होने वाली समस्याओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. बता दें कि बीते 7 जुलाई को एक मैसेज वायरल होने के बाद हज हाउस में पासपोर्ट लेने वालों की भीड़ जमा हो गई थी और प्रदेश भर के हज यात्री अपना पासपोर्ट लेने पहुंच गए थे.

हज यात्रियों के पासपोर्ट भेजे जाएंगे घर, Passports of Haj pilgrims sent home
हज यात्रियों के पासपोर्ट भेजे जाएंगे घर

By

Published : Jul 9, 2020, 3:05 PM IST

जयपुर.कोरोना संक्रमण को देखते हुए 2020 में हज के पाक सफर पर जाने की ख्वाहिश रखने वाले हज यात्री अब हज पर नहीं जा पाएंगे. ऐसे में अब इन यात्रियों का पासपोर्ट डाक के माध्यम से उनके घर लौटाया जाएगा.

हज यात्रियों के पासपोर्ट भेजे जाएंगे घर

बीते 7 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल होने के बाद हज यात्रियों में गफलत की स्थिति बन गई थी और हज हाउस में पासपोर्ट लेने के लिए भीड़ जमा हो गई थी. गर्मी के कारण बुजुर्ग यात्रियों को परेशान भी होना पड़ा था. वहीं सभी हज यात्रियों के पासपोर्ट हज हाउस में पहुंच चुके थे.

हज हाउस के पदाधिकारियों का कहना है कि किसी भी यात्री को पासपोर्ट देने के लिए कोई दिन या तारीख मुकर्रर नहीं की गई है. 7 जुलाई को पदाधिकारियों ने हज यात्रियों को पासपोर्ट देने से इनकार कर दिया है. अब व्यवस्था और हज यात्रियों को होने वाली समस्या को देखते हुए निर्णय किया है कि हज यात्रियों के पासपोर्ट उनके घर डाक से भेजे जाएंगे. किसी भी यात्री को अपना पासपोर्ट लेने यहां आने की आवश्यकता नहीं है.

पढ़ेंः गांधी परिवार के ट्रस्ट पर MHA की जांच राजनीतिक प्रतिरोध का नतीजा: CM गहलोत

फिलहाल हज हाउस के कर्मचारी सभी पासपोर्ट का वेरिफिकेशन कर रहे हैं. कुछ दिनों बाद यह सभी पासपोर्ट डाक से हज यात्रियों को भेज दिए जाएंगे. हज कमेटी में काम करने वाले फिरोज खान ने बताया कि हज कमेटी की तरफ से कोई भी फैसला लिया जाएगा, तो उस बारे में सभी बातें हज यात्रियों को बताई जाएगी. हज कमेटी पहले ही साफ कर चुकी है कि जो मैसेज वायरल हुआ था, उस मैसेज से हज कमेटी का कोई संबंध नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details