जयपुर. राजधानी जयपुर में गुरुवार को पर्यटन भवन में राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. राजस्थान पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष राठौड़ की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित हुई. बैठक में प्रमुख शासन सचिव पर्यटन गायत्री राठौड़ सहित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. राजस्थान पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की पहचान पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन (Palace on Wheels Train) जल्द ही पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी और पर्यटकों को इसमें यात्रा करने का अवसर मिलेगा.
धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार ने बजट 2022-23 में पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया है. इससे प्रदेश में पर्यटन इकाइयों की स्थापना में मद्द मिलेगी, साथ ही पहले से चल रही पर्यटन इकाइयो को भी लाभ मिलेगा. इससेें न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि प्रदेश मे निवेश सहित रोजगार के अवसर में भी उपलब्ध होंगे. उन्होंने कहा कि मारवाड़ जंक्शन से कामली घाट के बीच हेरिटेज रेल नेटवर्क विकसित करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं.