राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फिर पटरियों पर दौड़ेगी पैलेस ऑन व्हील्स ट्रैन.... - Palace on Wheels Train

जयपुर में राजस्थान पर्यटन विकास निगम संचालन मंडल की 188वीं बैठक हुई, जिसमें पर्यटन से जुड़े कई (Discussion on Rajasthan Tourism) अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके साथ ही इस क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई.

Rajasthan Tourism Development Corporation Governing Board
प्रमुख शासन सचिव पर्यटन गायत्री राठौड़

By

Published : Jul 22, 2022, 10:22 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में गुरुवार को पर्यटन भवन में राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. राजस्थान पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष राठौड़ की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित हुई. बैठक में प्रमुख शासन सचिव पर्यटन गायत्री राठौड़ सहित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. राजस्थान पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की पहचान पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन (Palace on Wheels Train) जल्द ही पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी और पर्यटकों को इसमें यात्रा करने का अवसर मिलेगा.

धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार ने बजट 2022-23 में पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया है. इससे प्रदेश में पर्यटन इकाइयों की स्थापना में मद्द मिलेगी, साथ ही पहले से चल रही पर्यटन इकाइयो को भी लाभ मिलेगा. इससेें न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि प्रदेश मे निवेश सहित रोजगार के अवसर में भी उपलब्ध होंगे. उन्होंने कहा कि मारवाड़ जंक्शन से कामली घाट के बीच हेरिटेज रेल नेटवर्क विकसित करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं.

पढ़ें :Tourism in Udaipur: 'पूर्व के वेनिस' की फिर लौटी रौनक, मानसून के साथ देसी-विदेशी पर्यटकों की लगने लगी भीड़

राठौड़ ने कहा कि पैलेस ऑन व्हील्स का देश-दुनिया में नाम है. भारत आने वाले प्रत्येक पर्यटक का सपना है कि (Discussion on Rajasthan Tourism) वह इसमें यात्रा करें. राजस्थान पर्यटन विकास निगम की ओर से ट्रेन को फिर से शुरू करने के गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं. राठौड़ ने पैलेस ऑन व्हील्स को ओ. एंड एम. मॉडल पर देने की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए.

बैठक में सेवा निवृत कर्मचारियों को ग्रेजुएटी संंबंधित भुगतान राजस्थान पर्यटन विकास निगम को अपने स्तर पर करने की सहमति सहित कई बिन्दुओं पर चर्चा की गर्ई. धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार ने राजस्थान पर्यटन विकास निगम के कार्मिकों को समय पर वेतन और पेंशन मिले, 7वें वेतन आयोग को लागू करने, पुरानी पेंशन योजना, आरजीएचएस सहित कई लाभ मिले यह सुनिश्चित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details