राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बसपा से कांग्रेस में शामिल विधायकों की सदस्यता पर खतरा, लगा रहे दिल्ली दौड़ - Supreme court

अब बसपा से कांग्रेस में शामिल विधायक भी दिल्ली दौड़ लगा रहे हैं. कांग्रेस को समर्थन देने के बाद भी अब तक कोई पद नहीं मिलने से हैं चिंतित.

बसपा से कांग्रेस में शामिल विधायक,  विधायक दिल्ली रवाना, MLA from BSP joined Congress,  MLA leaves for Delhi
बसपा से कांग्रेस में शामिल विधायकों की दिल्ली दौड़

By

Published : Sep 29, 2021, 10:19 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 6:20 AM IST

जयपुर. राजस्थान में सितंबर 2019 को बसपा के सभी 6 विधायकों जोगिंदर अवाना, राजेंद्र गुढ़ा, वाजिद अली, संदीप यादव, लाखन मीणा और दीपचंद खेरिया बसपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था. लेकिन बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए इन विधायकों की दिक्कतें अभी समाप्त नहीं हुई हैं. यहां एक ओर राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को इतना बड़ा समर्थन देने के बावजूद अब तक किसी भी विधायक को कोई पद नहीं मिला है.

बसपा से कांग्रेस में शामिल विधायकों की दिल्ली दौड़

वहीं दूसरी ओर इन सब विधायकों को अब सुप्रीम कोर्ट ने दलबदल करने पर 4 हफ्ते का समय जवाब के लिए दिया है. अगर 4 हफ्ते में इन विधायकों ने जवाब नहीं दिया तो इस मामले को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया जाएगा. ऐसे में अब ये विधायक सुप्रीम कोर्ट में मिले अंतिम मौके पर कानूनी राय लेने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं.

दूसरी ओर बसपा से कांग्रेस में आए विधायक लगातार जिस तरीके से सचिन पायलट कैंप के खिलाफ अपनी बात कहते रहे हैं. इस बार भी अपनी बात पहुंचाने के लिए यह विधायक कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करने का समय मांगेंगे.

विधायकों की सदस्यता पर खतरा

पढ़ें:5 साल से राज्य स्तर पर ओबीसी आयोग का गठन नहीं हुआ कैसे पिछड़ा वर्ग के हितों की रक्षा होगी : राष्ट्रीय ओबीसी आयोग

6 में से चार विधायक अभी दिल्ली पहुंच रहे हैं जिनमें राजेंद्र गुढ़ा, लाखन मीणा, संदीप यादव और वाजिब अली शामिल हैं. अब दिल्ली में यह विधायक किन नेताओं से मुलाकात करते हैं और अब जिस तरीके से यह विधायक सचिन पायलट के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहे हैं, क्या एक बार फिर वही बात दिल्ली में आला नेताओं के सामने वह करते दिखाई देंगे इस बात पर सब की नजर होगी? आज जो बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक दिल्ली नहीं गए हैं उनमें जोगिंदर अवाना और दीपचंद खेरिया शामिल हैं.

लगा रहे दिल्ली दौड़

विधायक बोले हमारी प्राथमिकता सदस्यता बचाना

बसपा से कांग्रेस में आए विधायक अभी दिल्ली भी नहीं पहुंचे हैं ,लेकिन उससे पहले राजस्थान की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. अब बसपा से कांग्रेस में आए विधायक यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उनको जनता ने काम के लिए विधायक चुना था और जनता के विकास के काम करवाने के लिए ही वह कांग्रेस में शामिल हुए थे. ऐसे में अपनी सदस्यता बचाने के लिए भले ही उनको चाहे भाजपा के नेताओं से मदद लेनी हो या कांग्रेस के नेताओं से वह अपनी सदस्यता बचाने के लिए कुछ भी करेंगे. क्योंकि जिस जनता ने उन्हें चुनकर विधायक बनाया है उनके सपने का पूरे करने ही उनकी प्राथमिकता है.

Last Updated : Sep 30, 2021, 6:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details