जयपुर. बीते कुछ समय से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी. इसी के बीच सरकार की ओर से रसोई गैस के दामों में भी बढ़ोतरी कर दी गई है. रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर आम जनता का कहना है कि अब आम लोग महंगाई से त्रस्त हो चुके हैं.
तेल के बाद अब रसोई गैस की कीमतों में भी बढ़ोतरी तेल कंपनियों ने एक बार फिर एलपीजी के दामों में बढ़ोतरी की है. तेल कंपनियों ने 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर पर 50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है. पहले जहां 14.2 किलो घरेलू सिलेंडर 648 रुपए में मिल रहा था. अब उसकी कीमत बढ़कर 698 रुपए हो गई है. इसके अलावा 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर पर भी 36.50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है.
यह भी पढ़ें-किशोरी के साथ सगे भाई समेत तीन लोग दो साल से कर रहे थे दुष्कर्म...पीड़िता ने दिया बच्ची को जन्म
अब कमर्शियल गैस सिलेंडर 1307 रुपए की बजाए 1343.50 रुपए में उपलब्ध हो सकेगा. पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के बाद रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी को लेकर आम जनता का कहना है कि आमजन अब महंगाई से परेशान हो चुकी है. आम जन का यह भी कहना है कि बीते कुछ समय से जिस तरह से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे थे, तो लोगों ने अपने वाहन तक इस्तेमाल करना बंद कर दिए थे, लेकिन रसोई गैस के बिना घर का काम नहीं चल सकत. ऐसे में सरकार को अब आमजन के बारे में भी सोचना चाहिए.