जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने शराब की बिक्री का समय बदलते हुए सामान्य कर दिया है. वित्त विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार अब शराब की दुकानें रात 8 बजे तक खुल सकेंगी. इससे पहले शराब की दुकान खुले रहने का समय 6 बजे का था. शुक्रवार देर रात वित्त विभाग आबकारी ने शराब के दुकान खोलने के समय में बदलाव कर दिया है.
अब प्रदेश में रात 8 बजे तक खुली रहेंगी शराब की दुकानें - शराब की दुकान
प्रदेश की गहलोत सरकार ने शराब बिक्री के समय में बदलाव किया है. अब शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुल सकेंगी. इससे पहले शराब की दुकान को शाम 6 बजे तक ही खोलने के आदेश थे.
![अब प्रदेश में रात 8 बजे तक खुली रहेंगी शराब की दुकानें jaipur news, liquor store, Rajasthan government](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7496796-151-7496796-1591405693448.jpg)
दरअसल कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच प्रदेश की गहलोत सरकार ने पहले शराब की दुकानों पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी. लेकिन बाद में लॉकडाउन में जैसे ही छूट का दायरा बढ़ा, वैसे ही शराब की दुकान खोलने की भी अनुमति दी गई. पहले शराब की दुकान खोलने का समय 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक का था. अब इस आदेश में संशोधन कर दिया गया है. नए आदेश में शराब की दुकान रात 8 बजे तक खुल सकेंगी.
यह भी पढ़ें-विशेष लेख : पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2020 में भारत को 168 वां स्थान
भारत सरकार के गृह मंत्रालय से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार 30 मई से कंटेनमेंट एरिया और कर्फ्यू ग्रस्त एरिया के अलावा सभी जगह शराब की दुकानें खोलने और बंद किए जाने के निर्देश दिए गए है. वहीं स्टाफ समय पर रात 9 बजे तक अपने घर पहुंच सकें, इसके लिए शराब की दुकान खुलने का समय 10 से रात 8 तक रहता है.