राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अब मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक दौड़ेगी जयपुर मेट्रो, केंद्र सरकार के निर्देशों का इंतजार - मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक मेट्रो ट्रेन

राजधानी में मेट्रो फेस-1 बी पार्ट को किसी भी वक्त शुरू किया जा सकता है. रेलवे सेफ्टी कमिश्नर की ओर से मिले सेफ्टी सर्टिफिकेट के बाद अब मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक मेट्रो ट्रेन चल सकेगी. हालांकि, अभी कोरोना संक्रमण के चलते केंद्र सरकार ने देशभर की मेट्रो ट्रेन पर रोक लगा रखी है.

जयपुर समाचार, jaipur news
अब मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक दौड़ेगी जयपुर मेट्रो

By

Published : Aug 17, 2020, 2:27 AM IST

जयपुर.चांदपोल से बड़ी चौपड़ यानी परकोटे में चलने वाली भूमिगत मेट्रो के लिए जयपुर वासियों को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. लॉकडाउन से पहले रेलवे सेफ्टी कमिश्नर आरके शर्मा ने मेट्रो फेस-1 बी पार्ट का निरीक्षण कर मेट्रो संचालन की ओर संकेत किया था. शर्मा ने जयपुर मेट्रो प्रशासन की ओर से किए गए कार्य को अच्छा बताते हुए लोगों की सुरक्षा के लिहाज से कुछ कमियों को सुधारने के निर्देश दिए थे.

अब मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक दौड़ेगी जयपुर मेट्रो

साथ ही आवश्यक सुधार के बाद यहां मेट्रो संचालन की अनुमति देते हुए सेफ्टी सर्टिफिकेट जारी कर दिया था. हालांकि, इसके बाद कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन लगा दिया गया. लेकिन जब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई तो मेट्रो की कमियों को भी दूर किया गया. अब जयपुर मेट्रो मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक चलने के लिए तैयार है.

पढ़ें-वंदे भारत मिशन के तहत 4 फ्लाइट में आए 400 प्रवासी राजस्थानी

इस संबंध में चेयरमैन भास्कर ए सावंत ने बताया कि कोरोना को देखते हुए भारत सरकार की गाइडलाइन के तहत मेट्रो की सेवाएं बंद है. रेलवे सेफ्टी कमिश्नर ने जो कमियां बताई थी, उन्हें दूर किया जा चुका है. अब मेट्रो फेस-1 बी पार्ट के संचालन में कोई दिक्कत नहीं है. अनलॉक होने के साथ ही फेस-1 बी पार्ट भी शुरू कर दिया जाएगा.

बहरहाल, भूमिगत मेट्रो का शहरवासी सालों से इंतजार कर रहे हैं. पहले प्रशासन की कछुआ चाल और उसके बाद कोरोना ने इस इंतजार को और बढ़ा दिया है. खैर, अब मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक के सफर के बीच महज केंद्र सरकार के निर्देशों का ही इंतजार बाकी रह गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details