जयपुर.चांदपोल से बड़ी चौपड़ यानी परकोटे में चलने वाली भूमिगत मेट्रो के लिए जयपुर वासियों को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. लॉकडाउन से पहले रेलवे सेफ्टी कमिश्नर आरके शर्मा ने मेट्रो फेस-1 बी पार्ट का निरीक्षण कर मेट्रो संचालन की ओर संकेत किया था. शर्मा ने जयपुर मेट्रो प्रशासन की ओर से किए गए कार्य को अच्छा बताते हुए लोगों की सुरक्षा के लिहाज से कुछ कमियों को सुधारने के निर्देश दिए थे.
साथ ही आवश्यक सुधार के बाद यहां मेट्रो संचालन की अनुमति देते हुए सेफ्टी सर्टिफिकेट जारी कर दिया था. हालांकि, इसके बाद कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन लगा दिया गया. लेकिन जब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई तो मेट्रो की कमियों को भी दूर किया गया. अब जयपुर मेट्रो मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक चलने के लिए तैयार है.