जयपुर.राजस्थान रेलवे में लगातार यात्री भार बढ़ता जा रहा है. इसके अलावा सीजन के चलते कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट भी लंबी होती जा रही है. जिसके चलते यात्रियों का टिकट कन्फर्म होना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधाओं के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के तहत रेलवे ने जयपुर से चेन्नई के लिए साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया है.
बता दें कि, रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए चेन्नई एग्मोर-जोधपुर-चेन्नई एगमोर सुपरफास्ट साप्ताहिक त्योहार स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा के मुताबिक गाड़ी संख्या 06067 चेन्नई एगमोर-जोधपुर-सुपरफास्ट साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवा 12 दिसंबर से 26 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को चेन्नई एग्मोर से 15:30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 8:00 बजे जोधपुर पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06068 जोधपुर-चेन्नई एग्मोर सुपरफास्ट साप्ताहिक त्योहार स्पेशल रेल सेवा 14 दिसंबर से 28 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को जोधपुर से 23:55 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 16:10 बजे चेन्नई एगमोर पहुंचेगी. यह रेल सेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी. साथ ही सभी यात्रियों की ओर से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य रहेगा.