राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अब जयपुर से चेन्नई जाना हुआ आसान, त्योहार स्पेशल साप्ताहिक रेल सेवा का संचालन - गाड़ी संख्या 06068

जयपुर रेलवे में लगातार यात्री भार बढ़ता जा रहा है. सीजन के चलते कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट भी लंबी होती जा रही है. जिसके चलते यात्रियों का टिकट कन्फर्म होना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधाओं के लिए कई प्रयास भी किए जा रहे हैं. इसी के तहत जयपुर से चेन्नई जाने के लिए रेलवे ने साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
साप्ताहिक त्योहार स्पेशल रेल सेवा का संचालन

By

Published : Dec 10, 2020, 10:58 AM IST

जयपुर.राजस्थान रेलवे में लगातार यात्री भार बढ़ता जा रहा है. इसके अलावा सीजन के चलते कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट भी लंबी होती जा रही है. जिसके चलते यात्रियों का टिकट कन्फर्म होना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधाओं के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के तहत रेलवे ने जयपुर से चेन्नई के लिए साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया है.

बता दें कि, रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए चेन्नई एग्मोर-जोधपुर-चेन्नई एगमोर सुपरफास्ट साप्ताहिक त्योहार स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा के मुताबिक गाड़ी संख्या 06067 चेन्नई एगमोर-जोधपुर-सुपरफास्ट साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवा 12 दिसंबर से 26 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को चेन्नई एग्मोर से 15:30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 8:00 बजे जोधपुर पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06068 जोधपुर-चेन्नई एग्मोर सुपरफास्ट साप्ताहिक त्योहार स्पेशल रेल सेवा 14 दिसंबर से 28 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को जोधपुर से 23:55 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 16:10 बजे चेन्नई एगमोर पहुंचेगी. यह रेल सेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी. साथ ही सभी यात्रियों की ओर से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य रहेगा.

पढ़ें:बारां जिला कलेक्टर का पीए 1.40 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, कार्मिक विभाग ने कलेक्टर को किया APO

यह रेल सेवा मार्ग में गुडुर, नेल्लूर, ओगोल, विजयवाड़ा, खम्मम, वारंगल, बल्लारशाह, चंद्रपुर, वर्धा, बडनेरा, अकोला, शेगांव, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, मेहसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़ और पाली मारवाड़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेल सेवा में सेकेंड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान और गार्ड श्रेणी के डिब्बे होंगे.

जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा का पुनः संचालन..

रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा का पुनः संचालन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 02422 जम्मूतवी- अजमेर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा 11 दिसंबर से और गाड़ी संख्या 02421 अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा 12 दिसंबर से पुनः संचालित की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details