राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गर्मियों में शटडाउन से नहीं बहेंगे पसीने, सप्ताह में 5 दिन बिजली कटौती पर रहेगी रोक - jaipur news

इस गर्मी जयपुर शहर बिजली उपभोक्ताओं को शटडाउन के नाम पर बार-बार बिजली कटौती की समस्या से दो-चार नहीं होना होगा. अब जयपुर सिटी सर्किल में केवल मंगलवार और शुक्रवार को ही मेंटेनेंस कार्यों के लिए बिजली कटौती यानी शटडाउन किया जाएगा. यह शटडाउन अधिकतम 5 से 6 घंटे का होगा, जबकि सप्ताह के 5 दिन शटडाउन पर पूरी तरह रोक रहेगी.

electricity maintenance in jaipur
गर्मियों में शटडाउन से नहीं बहेंगे पसीने

By

Published : Apr 7, 2021, 11:40 AM IST

जयपुर. अब जयपुर सिटी सर्किल में केवल मंगलवार और शुक्रवार को ही मेंटेनेंस कार्यों के लिए बिजली कटौती यानी शटडाउन किया जाएगा. जयपुर डिस्कॉम ने अधिकारियों को इसके निर्देश दे दिए गए हैं. जिन 5 दिन शटडाउन पर रोक रहेगी, उस दौरान केवल इमरजेंसी या तकनीकी फाल्ट होने पर ही डिस्कॉम संबंधित क्षेत्र की लाइट बंद कर सुधार कार्य करेगा. इसके साथ ही शहर के औद्योगिक क्षेत्रों में केवल रविवार को शटडाउन दिया जा सकेगा, क्योंकि अधिकतर फैक्ट्रियां इस दिन बंद रहती हैं.

पढ़ें :राजस्थान : उपचुनाव प्रचार के बीच गहलोत कैबिनेट की बैठक आज, हो सकते हैं कई अहम फैसले

जयपुर शहर डिस्कॉम अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत ने बताया कि गर्मियों में आम बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए यह निर्देश दिए गए हैं, ताकि गर्मियों में शटडाउन के नाम पर बार-बार बिजली की कटौती ना की जाए. राजपूत ने बताया कि यदि किसी क्षेत्र में बेवजह बिजली बंद हो तो इसकी शिकायत भी की जा सकती है, जिसके लिए जयपुर डिस्कॉम सिटी सर्किल पर तैनात एक्सईएन के नंबर भी जारी किए गए हैं. साथ ही डिस्कॉम के टोल फ्री कॉल सेंटर के नंबर भी जारी किए गए हैं.

जयपुर डिस्कॉम में तबादले...

वहीं, मंगलवार देर रात जयपुर डिस्कॉम में निचले स्तर पर कुछ इंजीनियरों के तबादले किए गए हैं. कोटा में कार्यरत अधीक्षण अभियंता अनिल गुप्ता अब जयपुर में क्वालिटी कंट्रोल का काम देखेंगे. वहीं, लंबे समय से फील्ड से दूर रहे एक्सईएन अशोक रावत को शहर के वीकेआई डिवीजन की जिम्मेदारी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details