राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अब हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी भी इन मामलों में नहीं कर सकेंगे मौका निरीक्षण, आदेश जारी - Jaipur News

प्रदेश में अब हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी भी लीजडीड निष्पादन, विक्रय स्वीकृति और रहन अनापत्ति प्रमाण पत्र के मामलों में मौका निरीक्षण नहीं कर सकेंगे. इस आदेश की अवहेलना करने पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Rajasthan Housing Board,  Rajasthan News
राजस्थान हाउसिंग बोर्ड

By

Published : Jan 15, 2021, 2:56 PM IST

जयपुर.अब आवासन आयुक्त व आवासीय अभियंता भी लीजडीड निष्पादन, विक्रय स्वीकृति और रहन अनापत्ति प्रमाण पत्र के मामलों में मौका निरीक्षण नहीं करेंगे. आवासन आयुक्त ने इस संबंध में आदेश जारी किए. अब केवल दस्तावेजों के आधार पर ही आवेदन पत्र प्राप्त होने के 7 दिन के अंदर कार्य निष्पादन किया जाएगा. साथ ही आदेशों की अवहेलना कर मौके पर जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी नहीं कर सकेंगे मौका निरीक्षण

आमजन को सहूलियत देने के लिए राज्य सरकार ने बीते दिनों तीन प्रक्रियाओं में अधिकारियों के मौका मुआयना करने पर रोक लगाई थी. राज्य सरकार ने आदेश जारी करते हुए भूखंड पर निर्माण का लोन लेने, लॉटरी में निकले भूखंड को तय समय पर बेचने और पट्टा मिलने के बाद रजिस्ट्री लेने की प्रक्रिया से अधिकारियों के मौका मुआयना को दूर किया था.

पढ़ें-भ्रष्टाचार के खेल में उलझी दौसा की Bureaucracy, जल्द हो सकते हैं बड़े खुलासे

नगरीय निकाय, विकास प्राधिकरण और नगर सुधार न्यास के अधिकारियों को मौका निरीक्षण नहीं करने के निर्देश दिए गए थे. वहीं, अब आवासन आयुक्त ने भी अधिकारियों को आदेश में स्पष्ट किया है कि लीजडीड निष्पादन, विक्रय स्वीकृति और रहन अनापत्ति प्रमाण पत्र के मामलों में मौका निरीक्षण नहीं किया जाए और केवल दस्तावेजों के आधार पर ही आवेदन पत्र प्राप्त होने के 7 दिन के अंदर कार्य निष्पादन कर लिया जाए.

आदेश की कॉपी

इस रोक के बावजूद जो अधिकारी मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई करने के भी आदेश जारी किए गए हैं. बता दें कि अमूमन मौका निरीक्षण के नाम पर अधिकारी बेवजह लोगों को परेशान करते थे. इस फैसले के लागू होने के साथ राज्य के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details