राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अब हनुमान बेनीवाल ने राजनीति में बढ़ाया वंशवाद

खींवसर विधानसभा उप चुनाव को लेकर आरएलपी की ओर से पार्टी के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल को ही पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनाया गया है. जबकि इस सीट से पहले वे स्वयं ही 3 बार विधायक रह चुके हैं. अब उनके भाई सियासी मैदान में होंगे.

Hanuman Beniwal, Hanuman Beniwal news, खींवसर न्यूज, Khinvsar News

By

Published : Sep 27, 2019, 7:10 PM IST

जयपुर. खींवसर विधानसभा क्षेत्र से नारायण बेनीवाल आरएलपी से प्रत्याशी होंगे. यह घोषणा आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली में की. अब 30 सितंबर को नारायण बेनीवाल अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नारायण बेनीवाल हनुमान बेनीवाल के छोटे भाई हैं.

नारायण बेनीवाल होंगे खींवसर से आरएलपी प्रत्याशी

यह भी पढ़ें : बसपा के 6 विधायक कांग्रेस में शामिल तो हो गए...लेकिन अभी तक पार्टी के सदस्य नहीं बने, ये है वजह

पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर हनुमान बेनीवाल ही आरएलपी से विधायक चुने गए थे, लेकिन लोकसभा चुनाव में उनके सांसद बन जाने के बाद यह सीट खाली चल रही थी. अब हनुमान बेनीवाल ने अपने छोटे भाई को चुनाव मैदान में उतार कर वंशवाद और परिवारवाद को आगे बढ़ाने का काम किया है. हालांकि हनुमान बेनीवाल का कहना है कि खींवसर क्षेत्र की जनता की मांग पर ही उन्होंने नारायण बेनीवाल को प्रत्याशी बनाया है.

30 सितंबर को दाखिल करेंगे नामांकन

हनुमान बेनीवाल ने बताया कि नारायण बेनीवाल 30 सितंबर को उप चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान हनुमान बेनीवाल के साथ ही भाजपा के प्रमुख नेता भी मौजूद रहेंगे. वहीं मंडावा सीट पर भाजपा प्रत्याशी के नामांकन दाखिल करने के दौरान भी हनुमान बेनीवाल मौजूद रहेंगे.

उप चुनाव के बाद निकाय और पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ करेंगे : बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल का कहना रहा कि विधानसभा उप चुनाव में खींवसर और मंडावा सीट पर कांग्रेस को बुरी तरह हार का मुंह देखना पड़ेगा और उसके बाद होने वाले निकाय व पंचायत राज चुनाव में राजस्थान से कांग्रेस का सूपड़ा साफ किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details