जयपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कोविड संक्रमित मरीजों को राहत देते हुए कोरोना से संक्रमित मरीजों के परिजनों को पीपीई किट और अन्य सुरक्षित साधनों के साथ मरीजों से मिलने व उन्हें भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ईएसआई अस्पताल का भी अधिग्रहण कर लिया गया है. इसके अलावा RUHS अस्पताल में भी ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या में बढ़ोतरी करने के निर्देश चिकित्सा मंत्री की ओर से जारी किए गए हैं.
चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने कहा कि कोरोना से संक्रमित मरीजों के एकाकीपन और उसके कारण उत्पन्न तनाव को देखते हुए संक्रमित मरीज जो राजकीय/निजी चिकित्सालयों में उपचाररत हैं, उनसे उनके परिजनों/रिश्तेदारों को समस्त सुरक्षात्मक उपाय (पीपीई किट, मास्क, दस्ताने, नियत दूरी आदि) अपनाते हुए अस्पताल द्वारा तय समय अवधि में मिलने दिया जाए. साथ ही यह भी निर्देश दिया कि मरीज के परिजन/रिश्तेदार यदि मरीज को घर का खाना देना चाहते हैं तो निर्धारित प्रॉटोकॉल के अनुसार दिया जा सकता है.
पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में 1817 नए केस आए सामने, 15 मौतें... कुल आंकड़ा 1,11,290
प्रदेश में पॉजिटिव से नेगेटिव होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट 82 फीसदी के करीब है. प्रदेश में मृत्युदर में लगातार गिरावट आती जा रही है. वर्तमान में मृत्युदर 1.17 फीसदी है. प्रदेश में लगातार जांचों में बढ़ोतरी की जा रही है. अस्पतालों में शय्याओं में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है और वेंटीलेटर्स की संख्या प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में है.
संसाधनों की नहीं है कोई कमी
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में संसाधनों की कोई कमी नहीं है. RUHS में बेड की संख्या में बढ़ोतरी की गई है. 500 बेड की क्षमता वाले जयपुरिया अस्पताल को हाल ही कोविड डेडिकेटेड अस्पताल घोषित कर दिया है और वहां ऑक्सीजन सप्लाई के बेड बढ़ाने का काम निरंतर चल रहा है. 200 बेड की क्षमता वाले ईएसआई अस्पताल को भी अधिग्रहित कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो आर्मी से भी बेड लिया जाएगा, लेकिन किसी ही स्थिति में आमजन को परेशान नहीं होने दिया जाएगा.