जयपुर. केंद्र सरकार ने वैक्सीन लेने वालों के लिए बड़ी सुविधा का एलान किया है. अब आप WhatsApp के जरिए भी वैक्सीन के स्लॉट की बुकिंग कर सकते हैं. साथ ही अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं. Whatsapp का नया फीचर MyGov Corona Helpdesk के साथ काम करेगा.
पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी, चिकित्सकों ने बच्चों को लेकर चेताया...दिए ये सुझाव
बता दें, कुछ दिन पहले ही WhatsApp पर वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की सुविधा मिली है, जिसके बाद अभी तक करीब 32 लाख सर्टिफिकेट डाउनलोड किए गए हैं. बता दें इसका तरीका भी एकदम आसान है.
कैसे बुक करें वैक्सीन स्लॉट
अपने फोन में MyGov Corona Helpdesk चैटबॉट का नंबर +91-9013151515 सेव करें.
इसके बाद व्हाट्सएप ओपन करें और MyGov Corona Helpdesk कॉन्टेक्ट को ओपन करें.