राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में पेंशन का अब ऑटो अप्रूवल, जन आधार कार्ड लगाइए और ढाई मिनट में पेंशन मंजूर - राजस्थान में पेंशन का अब ऑटो अप्रूवल

राजस्थान में किसी भी तरह की पेंशन के लिए आवेदकों को बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. बस आप जन आधार कार्ड लगाइये और ढाई मिनट में पेंशन का ऑटो अप्रूवल (pension Auto Approval system in Rajasthan) मिल जाएगा. इस तरीके से पिछले 5 महीने में 6 लाख नए लोगों को सामाजिक पेंशन मिलने लगी है.

pension Auto Approval system in Rajasthan
pension Auto Approval system in Rajasthan

By

Published : Mar 19, 2022, 6:09 PM IST

Updated : Mar 19, 2022, 10:58 PM IST

जयपुर.राजस्थान में अब किसी भी तरह की सामाजिक पेंशन के लिए आवेदकों को अब बार-बार दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है. राज्य सरकार की ओर से अब पेंशन का ऑटो अप्रूवल (pension Auto Approval system in Rajasthan) हो रहा है. जिसका नतीजा यह है कि प्रदेश में बीते 5 महीने में ही 6 लाख नए लोगों को पेंशन मिलने लगी है.

प्रदेश में अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन हासिल करने के लिए बस आपके पास जन आधार कार्ड होना चाहिए. आवेदन के साथ जनआधार कार्ड लगाने के बाद पूरा सिस्टम अपने आप काम करता है. सामाजिक पेंशन की प्रक्रिया जन आधार कार्ड से जुड़ने के बाद अब वेरीफिकेशन या सर्टिफिकेट्स के लिए बेवजह दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने इसके लिए नया सॉफ्टवेयर लांच किया. पिछले 5 महीने के दौरान ही 6 लाख नए लोगों को सामाजिक पेंशन मिलने लगी है.

pension Auto Approval system in Rajasthan

पढ़ें.भीलवाड़ा में केसर की खेती, किसान की राय- कम लागत में बड़े फायदे की गारंटी

जनाधार कार्ड के नम्बर से ही अब पूरा डेटा लेकर सरकार आम लोगों को राहत दे रही है. आयु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र जैसे डॉक्यूमेंट्स भी अब आवेदन के साथ सबमिट करने की जरुरत नहीं है. बल्कि जनाधार नम्बर से ही सब कुछ ऑटो अप्रूवल हो रहा है. मंत्री टीकाराम जूली के मुताबिक अब आवेदन क्लीयर करने की प्रक्रिया में मानव दखल नहीं है. जैसे ही आवेदन प्राप्त होता है महज ढाई मिनट में पेंशन मंजूर हो जाती है. एक महीने का समय होते ही खाते में पेंशन की राशि भी ट्रांसफर होने लगती है.

जानिए प्रदेश में कितने पेंशनधारी किन योजनाओ में ले रहे पेंशन

  • प्रदेश में वर्तमान में करीब अलग-अलग योजनाओं के तहत करीब 91 लाख 6 हजार लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है. इस सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर हर महीने करीब 7 अरब 54 करोड़ की राशि वितरित की जा रही है.
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना- इस योजना में 8.55 लाख लोगों को पेंशन मिल रही है. इस योजना के तहत हर महीने करीब 70.80 करोड़ की राशि वितरित हो रही है.
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना - 3.82 लाख लाभार्थियों को इस योजना में हर महीने 39.97 करोड़ की राशि वितरित होती है.
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्तजन पेंशन योजना- इस योजना में 25 हजार 449 लाभार्थियों को हर महीने 2.11 करोड़ की पेंशन वितरित होती है.
  • मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना -इसमे 52.62 लाख लाभार्थियों को पेंशन मिल रही है. इस योजना में 4.12 अरब राशि की पेंशन प्रतिमाह वितरित होती है.
  • मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना में 17.27 लाख लाभार्थी हैं. इस योजना में 1.61 अरब की पेंशन प्रतिमाह वितरित हो रही है.
  • मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना - इसमें 5.94 लाख लाभार्थियों को 47 करोड़ की पेंशन प्रतिमाह हो रही वितरित.
  • मुख्यमंत्री लघु एवं सीमान्त कृषक वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना- इसमें 2.59 लाख लाभार्थी शामिल हैं. इस योजना में 20.57 करोड़ की राशि हर महीने हो रही है.

पढ़ें.सीएनजी बेस्ड हाईटेक हूपर को हरी झंडी....प़ल्यूशन फ्री होगा कचरा कलेक्शन, जीपीएस ट्रैकिंग से की जा सकेगी मॉनिटरिंग

पेंशन ही नहीं छात्रवृत्ति भी अन जनाधार कार्ड से
सरकार का यह नवाचार केवल पेंशन के प्रकरणों में ही नहीं है. बल्कि छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए भी अब तरह-तरह के डॉक्यूमेंट्स लगाने की जरुरत नहीं है. बस जन आधार कार्ड नम्बर डालिए और बाकी सब दस्तावेज सॉफ्टवेयर अपने आप अरेंज करेगा. वहीं बड़ी बात यह है कि अब अलग-अलग योजनाओं के लिए अलग-अलग आवेदन की भी जरुरत नहीं है. एक योजना में आवेदन करने पर यदि व्यक्ति दूसरी योजना के लिए भी पात्रता रखता है तो उसे उस योजना में ऑटो अप्रूवल के जरिए शामिल कर लिया जाएगा. सरकार के इस नवाचार से जहां भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े पर रोक लग रही है. वहीं समय और मेन पॉवर की भी बचत हो रही है.

Last Updated : Mar 19, 2022, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details