जयपुर.जिले की दक्षिण स्पेशल टीम और सोडाला थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने विभिन्न थानों में फायरिंग कर दहशत फैलाने और महेंद्रगढ़ हरियाणा में हत्या के प्रकरण में वांछित कुख्यात हार्डकोर अपराधी श्रवण सोनी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. कुख्यात बदमाश का नाम श्रवण सोनी बताया जा रहा है, जिसके खिलाफ लगभग 50 मुकदमें चल रहे है.
कुख्यात अपराधी श्रवण सोनी गिरफ्तार अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक गुप्ता ने बताया कि सोडाला थाना पुलिस और दक्षिण स्पेशल टीम ने हार्डकोर अपराधी श्रवण सोनी जो कि महेंद्रगढ़ हरियाणा का मूल निवासी है और 1990 से अपराध की दुनिया में सक्रिय होकर जयपुर में रहने लगा. जयपुर में लोगों के मकानों पर कब्जा करना, मारपीट, रंगदारी वसूल और हत्या का प्रयास समेत लगभग 50 मुकदमें इसके खिलाफ दर्ज है. हाल ही में अक्टूबर 2019 में बदमाश जमानत पर बाहर आया और अपनी पत्नी के साथ ब्याज के पैसों को लेकर हुए विवाद के कारण 16 नवंबर को फायरिंग कर जानलेवा हमला किया गया.
पढ़ें- SOG ने ड्रग रैकेट का किया पर्दाफाश, 2 किलो ड्रग्स के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
इसी प्रकार, 2 दिसंबर को चित्रकूट निवासी सुरेंद्र सिंह पर भी पैसे के विवाद को लेकर फायर कर जानलेवा हमला किया. इसके पश्चात अपने एक सहयोगी अपराधी बंटी उर्फ विपिन जोहरी को 2 दिसंबर को अपने साथ महेंद्रगढ़ हरियाणा में लेकर चला गया और वहां पर नहर किनारे शराब पीकर दोनों अपराधियों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई तो श्रवण सोनी ने बंटी की गोली मारकर हत्या कर दी. अपना आतंक साबित करने के लिए श्रवण सोनी ने हत्या कर विपिन के परिजनों को फोन कर कहा कि मैंने उसे महेंद्रगढ़ में गोली मारकर टपका दिया.
पढ़ें- एसडीएम को फायरिंग करना पड़ा महंगा, गहलोत सरकार ने किया सस्पेंड
इसके बाद कुख्यात हार्डकोर अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम अलग-अलग राज्यों में उसकी तलाश में जुट गई. जिसके बाद पुलिस ने बदमाश को ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पकड़ने का प्रयास किया, तब भी बदमाश ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया. जहां से बदमाश श्रवण सोनी को जयपुर लाया गया. फिलहाल बदमाश से कड़ी पूछताछ की जा रही है.