राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan CET 2022: 7 विभागों के विभिन्न पदों पर होने वाली समान पात्रता परीक्षा की विज्ञप्ति जारी - Rajasthan Hindi news

राजस्थान में सीनियर सेकेंडरी लेवल की सीईटी परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन (Notification released for Rajasthan CET 2022) जारी किया गया है. इसके तहत 7 सरकारी विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी. अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स देख सकते हैं.

Notification released for Rajasthan CET 2022
Notification released for Rajasthan CET 2022

By

Published : Oct 10, 2022, 9:21 PM IST

Updated : Oct 11, 2022, 1:24 PM IST

जयपुर. राजस्थान में सीनियर सेकेंडरी लेवल की सीईटी (समान पात्रता परीक्षा) के लिए (Notification released for Rajasthan CET 2022) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी किया है. राज्य में पहली बार 7 सरकारी विभागों के विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा से पहले सीईटी परीक्षा देनी होगी. अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए 12 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हालांकि इस नोटिफिकेशन में भी पदों की संख्या का ब्यौरा नहीं दिया गया.

समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी स्तर) के संबंध में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने विस्तृत दिशा-निर्देश (Rajasthan CET Senior Secondary Level 2022) जारी कर दिए हैं. इसमें ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया से लेकर आवेदन परीक्षा शुल्क, पात्रता और शैक्षणिक योग्यता, आयु, ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अवधि, परीक्षा शुल्क जमा कराने की अवधि, फरवरी 2023 में होने वाली परीक्षा की विस्तृत जानकारी सार्वजनिक की गई है. इसके साथ नोटिफिकेशन में परीक्षा की स्कीम और पाठ्यक्रम का भी पूरा विवरण दिया गया है.

पढ़ें. 3 हजार से ज्‍यादा वैकेंसी के लिए जनवरी में होगा CET, 22 सितंबर से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन

इन पदों पर हो रही समान पात्रता परीक्षा:

सेवा का नाम पद का नाम
राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा वनपाल
राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा छात्रावास अधीक्षक
राजस्थान सचिवालय लिपिक वर्गीय सेवा लिपिक ग्रेड II
राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिक वर्गीय सेवा कनिष्ठ सहायक
राजस्थान लोक सेवा आयोग कार्यालय लिपिक वर्गीय सेवा लिपिक ग्रेड II
राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवा निवारक शाखा जमादार ग्रेड II
राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा कांस्टेबल

आवेदन शुल्क और आयु सीमा :सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये से 450 रुपये (Rajasthan CET Senior Secondary Level 2022 Exam) निर्धारित किया गया है. कॉन्स्टेबल पद के अलावा छह विभागों के विभिन्न पदों पर होने वाली परीक्षा में न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे.

पढ़ें. CET rules in Rajasthan : राजस्थान में समान भर्तियों के लिए होगी एक पात्रता परीक्षा, अभ्यर्थी जरूर पढ़ लें ये नियम

ये रहेगा पैटर्न : परीक्षा का समय 3 घंटे निर्धारित किया गया है. परीक्षा में राजस्थान का इतिहास, कला, सांस्कृतिक, साहित्य परंपरा और विरासत, भारत और राजस्थान का भूगोल, राजस्थान पर विशेष बल के साथ भारतीय राजनीतिक व्यवस्था, राजस्थान की अर्थव्यवस्था दैनिक विज्ञान (EVERYDAY SCIENCE), तार्किक विवेचन और मानसिक योग्यता, सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, कम्प्यूटर का ज्ञान, समसामयिक घटनाएं जैसे टॉपिक्स से 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा. इस परीक्षा में माइनस मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है. सीईटी परिणाम के बाद, प्रत्येक पद के लिए एक अलग लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी.

फरवरी में होगी परीक्षा : राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी बोर्ड की ओर से विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी की गई है. समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी लेवल) 18-19 फरवरी और 25-26 फरवरी को आयोजित की जाएगी. यदि परीक्षा एक से ज्यादा चरणों में आयोजित की जाती है, तो नॉर्मलाईजेशन की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 11, 2022, 1:24 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details