जयपुर. प्रदेश के 49 नगरीय निकायों में फिलहाल आम चुनाव का दौर चल रहा है. इस बीच स्वायत्त शासन विभाग की ओर से प्रदेश में नवगठित 6 निकायों के वार्ड पुनर्गठन को लेकर अधिसूचना जारी की है. स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक उज्ज्वल राठौड़ ने जयपुर, जोधपुर और कोटा में बनाए जा रहे 2 नगर निगम में वार्डों के पुनर्गठन को लेकर ये अधिसूचना जारी की है. हालांकि, अधिसूचना में यह कहीं भी स्पष्ट नहीं हो रहा है कि वार्ड पुनर्गठन का काम नगर निगम प्रशासन की ओर से किया जाएगा या जिला प्रशासन यह काम करेगा. वहीं, महिलाओं के लिए हर वर्ग में एक तिहाई सीट रिजर्व रहेगी.
राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 6 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार ने ये विभागीय अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना के अनुसार जनगणना वर्ष 2011 की जनसंख्या के आधार पर राज्य में नवगठित नगर निगमों के संबंध में पूर्व में जारी समस्त अधिसूचनाओं को अतिक्रमित करते हुए राज्य की नवगठित नगर निगमों में होने वाले चुनाव के लिए राज्य सरकार की ओर से वार्डों का निर्धारण और वर्गीकरण किया गया है.