राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

छह जिलों में पारिवारिक समेत बाड़मेर और झालावाड़ में न्यायालय की स्थापना की अधिसूचना जारी - News of Jaipur

प्रदेश की गहलोत सरकार ने राज्य के 6 जिलों में पारिवारिक न्यायालयों की स्थापना की अधिसूचना जारी की है. इसके साथ ही बाड़मेर और झालावाड़ जिलों में भी कोर्ट की स्थापना की अधिसूचना जारी की गई है.

जयपुर न्यायालयों की स्थापना,Establishment of Jaipur Courts

By

Published : Nov 5, 2019, 10:57 PM IST

जयपुर. राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, जोधपुर और उदयपुर में जिला एवं सैशन न्यायाधीश स्तर के पारिवारिक न्यायालयों की स्थापना की. इन सभी छह नवसृजित पारिवारिक न्यायालयों में राजस्थान उच्च न्यायालय ने अन्तरित प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी.अधिसूचना के अनुसार अजमेर, अलवर, भरतपुर तथा उदयपुर जिलों में पहले से कार्यरत पारिवारिक न्यायलयों के नाम परिवर्तित कर पारिवारिक न्यायालय संख्या-1 निर्धारित किया गया है.

छह जिलों में पारिवारिक न्यायालयों की स्थापना

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस की लिस्ट में 70 में से एक भी ऐसा चेहरा नहीं, जो महापौर बनने के लायक हो : गुलाबचंद कटारिया

बाड़मेर तथा झालावाड़ जिलों में न्यायालय की स्थापना
राज्य सरकार ने दूसरी अधिसूचना जारी कर बाड़मेर और झालावाड़ में नवीन वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय की स्थापना की है. जिनका स्थान बालोतरा और झालावाड़ में होगा. इन न्यायालयों को संबंधित राजस्व जिले के सिविल मामलों की सुनवाई का अधिकार होगा.अधिसूचना के तहत बालोतरा तथा झालावाड़ में पहले से कार्यरत वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के नाम परिवर्तित करते हुए वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-1 निर्धारित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details