राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश की 3 राज्यसभा सीटों के चुनाव की अधिसूचना जारी, मतदान 26 मार्च को - Voting for Rajya Sabha will be held on March 26

भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की 3 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है. राज्यसभा चुनाव के लिए 13 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे. 16 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 18 मार्च को नाम वापसी की जा सकेगी. वहीं, 3 सीटों के लिए 26 मार्च को मतदान होगा.

राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, Rajya Sabha election notification released
राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी

By

Published : Mar 6, 2020, 2:07 PM IST

जयपुर. प्रदेश की 3 राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने भी सभी तैयारी पूरी कर ली है. विधानसभा में विधायकों की संख्या बल के हिसाब से यदि कोई भी बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो 2 सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर भाजपा की जीत तय मानी जा रही है.

प्रदेश की 3 राज्यसभा सीटों के चुनाव की अधिसूचना जारी

कांग्रेस ने तीसरा उम्मीदवार चुनाव मैदान में नहीं उतारा तो चुनाव की जरूरत नहीं पड़ेगी. हालांकि दोनों राष्ट्रीय दलों कांग्रेस और भाजपा के अभी तक प्रत्याशियों के नामों की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. माना जा रहा कि दोनों दल चुनाव कार्यक्रम जारी होने के बाद नामों की घोषणा कर सकते हैं. दोनों दल उच्च स्तर पर मंथन कर रहे हैं.

बता दें कि 17 राज्यों की 55 विधानसभा सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होगा. सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा. जिसके बाद 5:00 बजे नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी.

पढ़ें-फसल बीमा योजना पर सदन में भाजपा-कांग्रेस के बीच नोकझोंक, हंगामे की भेंट चढ़ा प्रश्नकाल

राजस्थान से राज्यसभा की 3 सीटें 10 अप्रैल को खाली होने जा रही है. लिहाजा प्रदेश की 3 सीटों को लेकर कांग्रेस और भाजपा पहले से ही तैयारी में जुटी हुई है. लेकिन वोटों के गणित के मुताबिक राज्यसभा में खाली होने वाली तीनों सीटों पर 2 सीट पर कांग्रेस का पलड़ा भारी रहने वाला है और 1 सीट पर भाजपा का.

वोट गणित कांग्रेस के पास 107 वोट
प्रदेश की 3 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर 200 विधायकों के वोट है. प्रदेश की इन तीनों सीटों की बात करें तो हर सीट को जीतने के लिए प्रथम वरीयता के लिए 51 वोट चाहिए. कांग्रेस के पास 107 विधायकों का वोट है और भाजपा के पास 72 विधायकों का वोट है. कांग्रेस के पास 13 निर्दलीय से अधिकतर का समर्थन है. वहीं, अब छोटी पार्टियों और निर्दलीय विधायकों की संख्या 21 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details