जयपुर. हेरिटेज नगर निगम के बीते सवा साल में एक ही बोर्ड बैठक हुई है. ऐसे में विपक्ष ने नगरपालिका अधिनियम की धारा 51 की उपधारा (1) के तहत बोर्ड बैठक बुलाने को लेकर पार्षदों ने मेयर को नोटिस दिया है. नियमों के तहत अब महापौर को 1 सप्ताह के अंदर बोर्ड की बैठक (bjp parshad give notice to mayor in jaipur) बुलानी होगी. राजस्थान नगर पालिका अधिनियम की धारा 51 में बोर्ड बैठक बुलाने का अधिकार (notice to mayor to conduct Board meeting in jaipur) है. जिसमें वर्णित किया गया है कि 60 दिन में एक बैठक अनिवार्य रूप से होगी. इसके हिसाब से पूरे साल में 6 मीटिंग होने का प्रावधान है.
हेरिटेज नगर निगम के बोर्ड का गठन हुए सवा साल हो चुका है. इस अवधि में महज एक साधारण सभा की बैठक 9 फरवरी 2021 को हुई थी. लेकिन इसके बाद अब तक कोई बैठक नहीं हुई है. बीजेपी पार्षद विमल अग्रवाल ने कहा कि जब दूसरा बजट पारित कराने का समय आ गया, तब भी बोर्ड की मीटिंग नहीं बुलाई और बजट सीधा सरकार के पास भेज दिया गया. इसे लेकर बीजेपी ही नहीं कांग्रेस और निर्दलीय पार्षद भी अपना विरोध व्यक्त कर चुके हैं. हालांकि इसका मेयर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा. यही वजह है कि अब नगरपालिका अधिनियम धारा 51 की उपधारा (1) के तहत मेयर को नोटिस दिया गया है. इसमें स्पष्ट नियम है कि यदि बोर्ड के एक तिहाई पार्षद मिलकर मेयर को साधारण सभा कराने का नोटिस दें, तो उन्हें 7 दिन के अंदर साधारण सभा की बैठक बुलाना आवश्यक है. उन्होंने एक तिहाई से ज्यादा 40 पार्षदों के हस्ताक्षर के साथ मेयर को नोटिस देने के बाद उम्मीद जताई कि मेयर अब जल्द इस पर संज्ञान लेकर साधारण सभा की बैठक बुलाई जाएगी.