जयपुर.ईडी मामलों की विशेष अदालत ने खान आवंटन घूस कांड से जुड़े मामले में पुलिस की ओर से पूर्व आईएएस अशोक सिंह के गिरफ्तारी वारंट नहीं लौटाने पर नाराजगी जताई है. अदालत ने पुलिस आयुक्त और एसीपी अशोक नगर को नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों न अदालती आदेश की अवमानना के लिए प्रकरण को हाईकोर्ट भेजा जाए. इसके अलावा अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए पुलिस कमिश्नर को तामील के लिए कहा है.
सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के आदेश की पालना में आरोपी संजय सेठी ने एसीबी से जुड़े मामले में अदालत में समर्पण किया. इस पर अदालत ने आरोपी को जमानत देते हुए मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में लेकर 24 अप्रैल तक जेल भेज दिया. सुनवाई के दौरान आरोपी सेठी की ओर से प्रार्थना पत्र पेशकर न्यायिक अभिरक्षा के दौरान खुद को अस्पताल में भर्ती कराने की गुहार की.