राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Phone Tapping Case: सीएम गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को फिर नोटिस, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने शनिवार को किया तलब - rajasthan hindi news

फोन टैपिंग मामले (Phone Tapping Case) में सीएम गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को फिर से नोटिस (Notice to CM Gehlot OSD Lokesh Sharma again) भेजा गया है. दिल्ली क्राइम ब्रांच ने शनिवार को उन्हें तलब किया है. उन्हें 11 बजे उपस्थित होने का निर्देश दिया है.

Phone Tapping Case
लोकेश शर्मा को फिर नोटिस

By

Published : May 12, 2022, 4:06 PM IST

जयपुर. राजस्थान के चर्चित फोन टैपिंग मामले (Phone Tapping Case) में सीएम गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को शनिवार को 11 बजे दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस (Notice to CM Gehlot OSD Lokesh Sharma again) ने तलब किया है. दिल्ली पुलिस ने लोकेश शर्मा को एक बार फिर नोटिस जारी करते हुए पूछ ताछ के लिए पेश होने के निर्देश दिए हैं.

फिर आया नोटिस :दो साल पहले प्रदेश की सियासत गर्माने वाले फोन टेपिंग मामले में सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा एक बार फिर दिल्ली क्राइम ब्रांच तलब किया है. लोकेश शर्मा को शनिवार को क्राइम ब्रांच के समक्ष बयानों के लिए 11 बजे उपस्थित होना है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच इससे पहले भी करीब चार बार लोकेश शर्मा को पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर चुकी है. इससे पहले 24 जुलाई को पहला और 22 अक्टूबर को दूसरा और तीसरा 12 नवम्बर और 6 दिसम्बर को हाजिर होने का समन दिया गया, लेकिन लोकेश शर्मा क्राइम ब्रांच के समक्ष सिर्फ एक बार 6 दिसंबर को ही पेश हुए थे.

पढ़ें.फोन टैपिंग मामला: दिल्ली क्राइम बांच के दफ्तर नहीं पहुंचे सीएम गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा...सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया ये कारण...

यह था मामला:दो साल पहले राजस्थान की सियासत में चली उठापटक में फोन टैपिंग की कुछ ऑडियो वायरल हुए थे, जिसमें कांग्रेस के विधायकों की खरीद-फरोख्त की बात सामने आई थी. यह ऑडियो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा की ओर से जारी किए गए थे. इस मामले में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगा था. इसी को देखते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली में राजस्थान में हुई फोन टैपिंग मामले पर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा का नाम था. दिल्ली पुलिस ने मार्च में फोन टेपिंग का मामला दर्ज किया था.

यह हो सकती है पूछताछ:दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस लोकेश शर्मा से हालांकि पहले भी पूछताछ कर चुकी है, लेकिन यह माना जा रहा है कि इस बार जिन सवालों के लोकेश शर्मा ने पहले संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दिए थे उन सवालों को दोहराया जा सकता है. उनसे यह पूछा जा सकता है कि फोन टैपिंग का जो ऑडियो उन्होंने वायरल किया वह उनके पास कहां से आया, किस राजनीतिक परिपेक्ष में यह ऑडियो वायरल किए गए. इसके बारे में भी उनसे जानकारी ली जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details