जयपुर. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के निर्देशों के बाद जयपुर प्रादेशिक परिवहन कार्यालय की निरीक्षण टीम के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर निरीक्षण किया गया. इस निरीक्षण में एनएच 8 हाईवे पर कमियां भी पाई गई. इसके बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को नोटिस भी जारी किया गया है. बता दें कि एनएच 8 पर सड़क सुरक्षा के उपायों में लापरवाही पर एनएचएआई जयपुर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर और जीवीके एक्सप्रेस वे प्राइवेट लिमिटेड छितरौली बगरू के टोल प्रबंधक को नोटिस देकर 7 दिन में स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.
बता दें कि इस संबंध में एक दिन पहले ही 28 फरवरी को नोटिस के जरिए भविष्य में रोड इंजीनियरिंग के समस्त प्रावधानों की पालना के लिए पाबंद भी किया गया था. परिवहन निरीक्षक यशपाल शर्मा की मानें तो मोटर यान अधिनियम 1988 की धारा 198 क की अनुपालन में 28 फरवरी 2021 को एनएच 8 के चयनित नंबर 280 और 282 पर स्थित मध्य में अंतर का टावर चौराहा जंक्शन का निरीक्षण भी किया गया था. इस विषय पर जांच अभियान के दौरान देखने को मिला था कि चयनित चेंबर 280 पर सड़क निर्माण लेन विस्तार कार्य चल रहा है, लेकिन निर्माण स्थल एवं डायवर्जन पॉइंट पर सड़क चिन्ह द्वारा सड़क की स्थिति के संबंध में पर्याप्त चेतावनी सूचनाएं प्रदर्शित नहीं की गई थीं.