राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Big News : आमिर खान, तापसी पन्नू और करीना कपूर को नोटिस जारी, ये है पूरा मामला - Disrespect to Special Persons

आमिर खान, अभिनेत्री तापसी पन्नू, करीना कपूर खान और निर्देशकों को राजस्थान में नोटि जारी किया गया है. इन पर फिल्म लाल सिंह चड्ढा और शाबाश मिट्ठू में विशेष योग्यजनों के अपमान (Disrespect to Special Persons) का आरोप लगा है.

Shabaash Mithu Booked for Ridiculing Differently Abled
आमिर खान, तापसी पन्नू और करीना कपूर खान को नोटिस

By

Published : Aug 30, 2022, 9:19 PM IST

जयपुर. विशेष योग्यजनों के अपमान के मामले में राजस्थान में फिल्म अभिनेता आमिर खान, करीना कपूर और तापसी पन्नू को (Notice Issued to Aamir Khan) नोटिस जारी किया गया है. राज्य आयुक्त उमाशंकर शर्मा, आयुक्तालय विशेष योग्यजन राजस्थान ने आमिर खान, तापसी पन्नू, करीना कपूर खान, निर्देशकों, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) व अन्य लोगों को नोटिस जारी किया है.

उन्होंने बताया कि विशेष योग्यजन सेवी सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने अपने अधिवक्ता दयानंद शर्मा, राहुल शर्मा व देवकृष्ण पुरोहित के जरिए भेजी शिकायत में उल्लेख किया है कि हाल में रिलीज हुई फिल्में लाल सिंह चड्ढा और शाबाश मिट्ठू विशेष योग्यजनों का अपमान करती है. इस बारे में फिल्म निर्माता/निर्देशकों द्वारा (Action Against Directors of Film Lal Singh Chaddha) ऑडिशन में कोई ध्यान नहीं दिया गया एवं केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने भी बिना ध्यान दिए सर्टिफिकेट जारी कर दिए.

पढ़ें :करीना कपूर खान किताब 'प्रेग्नेंसी बाइबल' पर फिर फंसीं, कोर्ट ने जारी किया शो-कॉज नोटिस

शर्मा ने बताया कि दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के अनुसार विशेष योग्यजनों के अधिकारों का सीधे तौर पर हनन है. शिकायत प्राप्त होने पर (Explanation from People Responsible for Film) नोटिस जारी करते हुए फिल्म से जुड़े तमाम अभिनेता, अभिनेत्री, निर्देशकों एवं अन्य जिम्मेदार लोगों से स्पष्टीकरण मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details