जयपुर.प्रदेश में चल रहे सियासी संग्राम के बीच अब विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने मुख्य सचेतक महेश जोशी की ओर से लगाई गई व्हिप की अवहेलना को लेकर याचिका स्वीकार कर ली है. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर सचिन पायलट खेमे के 19 विधायकों को नोटिस जारी किया गया है. ये वही विधायक हैं जो कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नहीं आए थे.
विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी के निर्देश पर सचिव प्रवीण कुमार ने यह नोटिस मेल के जरिए जारी किए हैं. पार्टी व्हिप की अवहेलना पर जारी हुए इस नोटिस में क्या लिखा है इसका तो अब तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि पार्टी की बैठक में अनुपस्थित होने को लेकर इसमें जानकारी मांगी गई होगी. पार्टी व्हिप की अवहेलना साबित होने पर बागी विधायकों की सदस्यता रद्द भी की जा सकती है.
विधायकों के दिए गए नोटिस में 17 जुलाई को दोपहर एक बजे तक विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी के समक्ष उपस्थित या लिखित में अपना जवाब भेजे जाने को भी लिखा गया है. मतलब आगामी तीन दिन के भीतर संबंधित विधायकों को अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया है.
बड़ा सवाल यही है कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक कांग्रेस विधानसभा के भीतर नहीं, बल्कि बाहर हुई थी. वहीं, पायलट खेमा इसी आधार पर विधायकों को दिए गए नोटिस की कार्रवाई को कोर्ट में भी चुनौती दे सकता है.