जयपुर. शहर की विरासत को बचाने के लिए नए बिल्डिंग बायलॉज लागू किए गए हैं. हालांकि, इससे पहले ही परकोटे की करीब 74 इमारतें जीर्ण-शीर्ण अवस्था में जा पहुंची हैं. ऐसे में नगर निगम ने मानसून के दौरान अतिवृष्टि को मद्देनजर रखते हुए इनमें 40 इमारतों के लिए नोटिस जारी किया है. नोटिस के तहत इन इमारतों में रहने वाले लोगों को या तो इनकी मरम्मत करानी होगी या फिर इन्हें खाली करना होगा.
पढ़ें:Exclusive: आलाकमान की नजरों में खुद को सर्वश्रेष्ठ बताने के लिए गहलोत ने लिखी पटकथा- राठौड़
जयपुर के परकोटे में खेजड़ों का रास्ता हो या पुरोहित जी का कटला, गणगौरी बाजार हो या पुरानी बस्ती, यहां कई पुराने भवन जर्जर हो गए हैं. ये मकान ना सिर्फ यहां रहने वालों के लिए, बल्कि पड़ोसियों के लिए भी परेशानी का सबब बने हुए हैं. हालांकि, सरकार ने नए बिल्डिंग बायलॉज में हेरिटेज इमारतों के ध्वस्तीकरण पर रोक लगाई है. लेकिन, किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए नगर निगम प्रशासन ने शहर की 74 पुरानी इमारतों की सूची तैयार की है. इनमें से हवा महल पश्चिम जोन की में करीब 40 इमारतों को नोटिस भी जारी किया जा चुका है.