जयपुर. राजस्थान पुलिस की ओर से वर्ष 2019 में हुए अपराधों के आंकड़ें सार्वजनिक करने के मामले ने अब सियासी रूप ले लिया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया और वरिष्ठ नेता सुमन शर्मा ने पुलिस विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. अपराधियों के बढ़ते आंकड़ों के पीछे प्रमुख वजह प्रदेश में पूर्णकालिक गृहमंत्री का नहीं होना है. इसलिए इन्होंने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ही जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी ट्विटर के जरिए इस मामले में प्रदेश सरकार पर हमला बोला है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि भाजपा लगातार प्रदेश में बढ़ते अपराधों के लिए विपक्ष के रूप में सरकार को चेतावनी का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अब राजस्थान पुलिस की ओर से जारी की गई आंकड़ों से भी यह साबित हो गया है कि प्रदेश में पुलिस और सरकार का इकबाल खत्म हो गया है. साथ ही अपराधियों के हौसले भी बुलंद हो गए हैं. पूनिया ने कहा कि बढ़ते अपराध का मुख्य कारण प्रदेश में पूर्णकालिक गृहमंत्री का नहीं होना है, उसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही दोषी हैं क्योंकि गृह विभाग की जिम्मेदारी उनके पास ही है.
पढ़ें- प्रदेश में बीते साल बढ़ा 31 फीसदी अपराध, 2 लाख 25 हजार 306 प्रकरण हुए दर्ज
वहीं, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने साल भर के अपराध के आंकड़े जारी करने के लिए डीजीपी को बधाई दी. साथ ही यह भी कहा की यदि डीजीपी अपराध बढ़ने के पीछे के कारण को भी बता देते तो अच्छा होता. इस दौरान सुमन शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के पास ही गृह विभाग है और वह दिल्ली दौरे में ही व्यस्त रहते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में चल रही आंतरिक कलह भी अपराध बढ़ने का बड़ा कारण है.