जयपुर.जयपुर सहित प्रदेश के 7 शहरों ने गार्बेज फ्री सिटी स्टार रेटिंग के लिए अप्लाई किया था. लेकिन आवास और शहरी मामलात मंत्रालय की ओर से जारी सूची में प्रदेश का कोई भी शहर अपनी जगह नहीं बना पाया. इस सूची में महाराष्ट्र के सबसे ज्यादा शहर शामिल हुए. वहीं अब इससे राजस्थान की स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की रैंकिंग भी प्रभावित होगी.
केंद्रीय आवास और शहरी मामलात मंत्रालय की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की रैंकिंग से पहले गार्बेज फ्री सिटी रैंकिंग जारी की गई. 141 शहरों की सूची में 6 शहरों को 5 स्टार रेटिंग मिली. जबकि 65 को 3 स्टार और 70 को 1 स्टार रेटिंग मिली. इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र के शहर शामिल हैं. जानकारी के अनुसार देश के 1 हजार 435 शहरों ने स्टार रेटिंग के लिए आवेदन किया था. जिनमें से 658 शहर ही मानदंडों को पूरा करने में सक्षम थे. वहीं राजस्थान का कोई शहर स्टार रेटिंग में अपनी जगह नहीं बना पाया. प्रदेश के सात जिले जयपुर, उदयपुर, डूंगरपुर, जोधपुर, अजमेर, पाली और पुष्कर ने गार्बेज फ्री रेटिंग के लिए आवेदन किया था.
पढ़ेंःचाकसू: अधिकारी-कर्मचारियों की लेटलतीफी की वजह से आम जनता को हो रही परेशान