जयपुर. अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान तौकते (cyclone tauktae) का असर राजस्थान में भी हुआ है. इस चक्रवात ने अब राज्य प्रशासन की सांसें भी फुला दी हैं. उदयपुर और जोधपुर संभाग के कई हिस्सों में इसका जबरदस्त असर भी देखा जा रहा है. बुधवार सुबह से ही प्रदेश के कई हिस्सों में आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. कई जगहों में बारिश भी देखने को मिली है.
तौकते तूफान को लेकर रेलवे प्रशासन अलर्ट रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड पर
चक्रवाती तूफान तौकते के चलते रेलवे प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. रेल प्रशासन द्वारा लगातार ट्रेनों के संचालन को रद्द किया जा रहा है. रेल प्रशासन ने विशेष तैयारियां भी की हैं. रेलवे के द्वारा प्रभावित क्षेत्र उदयपुर, बाड़मेर, जोधपुर, मारवाड़, पाली, सिरोही, जालौर, सीकर सभी स्थानों पर पेट्रोलिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
रेलवे ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश
रेल प्रशासन ने पानी भराव और कटाव जैसी परिस्थितियों के लिए पूरी तैयारियां भी की हैं. जिससे पर्याप्त संख्या में मिट्टी के कट्टों की उपलब्धता और अनुरक्षण स्टाफ (maintenance staff) को अलर्ट रहने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं.
पढ़ें-करौली में दिखा तौकते का असर, तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी, सड़कें बनी दरिया
उच्च स्तर पर मॉनिटरिंग और समीक्षा
प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है. रेल प्रशासन ने उच्च स्तर पर मॉनिटरिंग और समीक्षा भी की है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने अबतक एहतियात के तौर पर 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. अन्य रेलवे की 6 ट्रेनें भी रद्द की गई हैं. सभी जोनल रेलवे के साथ समन्वय बनाकर काम किया जा रहा है.
रेलवे ने किए विशेष इंतजाम
उत्तर पश्चिम रेलवे के उप महाप्रबंधक और मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकिरण ने बताया कि तौकते तूफान को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने विशेष तैयारियां भी की हैं. इस तूफान के चलते प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के अंतर्गत विशेष रूप से जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. उन्हें अलर्ट रहने के लिए भी कहा गया है.
शशिकिरण ने बताया कि यदि कहीं पर भी किसी भी तरह की कोई समस्या आ रही है तो उसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दें. जिससे रेल प्रशासन उसका समाधान भी कर सके. रेल प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. रेल प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं.