जयपुर. इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी/ सीआईआई) की ओर से उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय को सर्वोच्च प्लेटिनम शील्ड देकर सम्मानित किया गया. उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने शील्ड प्राप्त कर देश भर में उत्तर पश्चिम रेलवे का गौरव बढ़ाया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे को मिला प्लेटिनम शील्ड बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय, राजस्थान में यह रेटिंग प्राप्त करने वाला पहला सरकारी कार्यालय बन गया है. यह रेटिंग प्रदान करने का प्रमुख उद्देश्य हरित पर्यावरण संकल्पना और तकनीक को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया है. इसका निर्धारण साइड और सुविधा प्रबंधन जल दक्षता, ऊर्जा दक्षता और स्वास्थ्य सहित तमाम सुविधाओं को देखकर किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे की अन्य कार्यों में पर्यावरण संरक्षण संबंधित प्रणालियों को अपनाया गया और उन्हें ग्रीन रेटिंग इमारतों के रूप में प्रमाणित भी किया गया है.
पढ़ें- जेल में 'खेल' पार्ट- 2 : VIP बैरक...तंबाकू, मोबाइल, बीड़ी बंडल जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं इस जेल में, इस वायरल चिट्ठी ने खोली पोल....
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने बताया कि आज हरित पर्यावरण का दायित्व हम सभी का है. इस दिशा में विगत समय से रेलवे ने बहुत से कार्य की है. उत्तर पश्चिम रेलवे में शुरुआत की गई ग्रीन पहल निकट भविष्य में ग्रीन रेलवे बनाने के लिए कार्य करेगी. पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को मजबूती प्रदान करने के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग उत्तर पश्चिम रेलवे पर किया जा रहा है. इस रेलवे पर 6813 केडब्ल्यूपी क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए गए हैं.
आनंद प्रकाश ने बताया कि स्वच्छता को लेकर बहुत से कार्य किए गए. कार्यों के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर और जोधपुर स्टेशन को पूरे भारतीय रेलवे में पहला और दूसरा स्थान मिला है. महाप्रबंधक ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कम करने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे में जागरूकता अभियान चलाकर यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है. बोतल वाटर रीसाइक्लिंग प्लांट और बायो कचरा संयंत्र महत्वपूर्ण स्टेशनों पर लगाए गए हैं.
उत्तर पश्चिम रेलवे को प्लेटिनम शील्ड मिलने के प्रमुख कार्य
वर्षा जल संचयन, पानी बचाने वाले पिक्चर्स, अपशिष्ट पानी उपचार और उसका पूर्ण उपयोग करने के लिए एसटीपी, जैविक अपशिष्ट परिवर्तक, वाटर मीटरिंग, अपशिष्ट संग्रहण एवं निपटान पर्यावरण हितैषी लैंडस्कैपिंग प्रैक्टिसेज, पर्यावरण हितैषी रेफ्रिजरेंट, ऊर्जा मीटरिंग, स्वच्छ वायु संचार सहित कई सुविधाएं शामिल है.
बता दें कि रेलवे स्टेशनों में जयपुर रेलवे स्टेशन को प्लेटिनम रेटिंग, अस्पतालों में रेलवे चिकित्सालय अजमेर को सिल्वर रेटिंग, कारखाने में कैरिज कारखाना अजमेर को सिल्वर, रेलवे कारखाना बीकानेर को कांस्य, कैरिज कारखाना जोधपुर को कांस्य और डीजल लोको एवं बैंगन कारखाना अजमेर को कांस्य रेटिंग मिली है. वहीं, इस तरह अब तक उत्तर पश्चिम रेलवे की कुल 7 इकाइयों को ग्रीन रेटिंग प्रमाणित किया जा चुका है.