जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चलाए जा रहे फिट इंडिया के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश की ओर से आज जयपुर मंडल के कर्मचारियों के साथ मिलकर फिट इंडिया साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया. इस आयोजन में रेलवे के 300 से अधिक ऑफिसर्स, कर्मचारी और उनके परिजनों ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया. बता दें कि फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज मुहिम के तहत यह मुहिम शुरू की गई है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने बताया कि इस मुहिम को कर्मचारियों और उनके परिजनों की ओर से सफल बनाया जा रहा है. इसमें अभी तक करीब 5000 से ज्यादा प्रतिभागी हो चुके हैं. रेल परिवार के सभी सदस्यों को फिट रखने के उद्देश्य से महाप्रबंधक आनंद प्रकाश और अपर महाप्रबंधक अरुण सिंह की प्रेरणा और जयपुर मंडल रेल प्रबंधक मनीष जैन सेकेंडरी स्पोर्ट्स जयपुर मंडल एसोसिएशन की ओर से इस संबंध में सभी अधिकारियों और स्टाफ में जागरूकता फैलाई जा रही है.
इसके साथ ही अधिक से अधिक संख्या में फिट इंडिया साइक्लोथॉन में भाग लेने के लिए उत्साहवर्धन भी किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश की ओर से भी आज साइक्लोथॉन में हिस्सा लिया गया. इससे पहले जयपुर मंडल की ओर से लगातार वाकिंग, रनिंग, खेल इत्यादि से कर्मचारियों और उनके परिवार को फिट इंडिया के तहत प्रति उत्साहित भी किया जा रहा है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग कोविड-19 नियमों का पूरा ध्यान भी रखा गया है.
यह भी पढ़ें-भरतपुर : बाल विवाह के खिलाफ आयोग पहुंची नेशनल खिलाड़ी से मारपीट, पुलिस बनी मूकदर्शक
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल की मंडल रेल प्रबंधक मंजूषा जैन की ओर से नव वर्ष के उपलक्ष में मंडल कार्यालय के कर्मचारी से उनकी शाखाओं में जाकर मुलाकात की गई और उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी. साथ ही सभी कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा देने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया. इस दौरान उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार गर्ग अपर मंडल रेल प्रबंधक आदित्य मंगल विभाग की शाखाओं में गए और अधिकारियों से मुलाकात की.