राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कल से आयोजित होगा उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ का त्रिवार्षिक अधिवेशन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे मुख्य अतिथि - North Western Railway Mazdoor Union's

जयपुर में सोमवार से उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ जयपुर की ओर से अपना त्रिवार्षिक अधिवेशन मनाया जाएगा. ये कार्यक्रम 2 दिन तक आयोजित किया जाएगा. वहीं, सोमवार 5 अप्रैल और 6 अप्रैल को उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ विभिन्न तरह के आयोजन भी किए जाएंगे. इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें , North Western Railway Mazdoor Union's
कल से आयोजित होगा उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ का त्रिवार्षिक अधिवेशन

By

Published : Apr 5, 2021, 12:08 AM IST

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ जयपुर की ओर से अपना त्रिवार्षिक अधिवेशन मनाया जाएगा. बता दें कि ये कार्यक्रम 2 दिन तक आयोजित किया जाएगा. कल 5 अप्रैल और 6 अप्रैल को उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की ओर से विभिन्न तरह के आयोजन भी किए जाएंगे. कल सुबह 11:30 बजे अरावली ऑडिटोरियम में इसकी शुरुआत की जाएगी.

बता दें कि कार्यक्रम के शुरुआती दिन में समिति की साधारण सभा की जाएगी. जिसमें उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के सभी सदस्य उपस्थित भी रहेंगे. वहीं अधिवेशन में रेल कर्मचारियों और रेल संस्थान से संबंधित सभी मुद्दों पर विचार विमर्श भी किया जाएगा. साथ ही समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य योजना भी तैयार की जाएगी.

इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रहेंगे. साथ ही विशिष्ट अतिथि ऊर्जा और भूजल विभाग मंत्री बी डी कल्ला, परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश रहेंगे.

उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने बताया कि कल सुबह कार्यक्रम की शुरुआत अरावली ऑडिटोरियम में की जाएगी. इस दौरान कार्यक्रम के अंतर्गत खुले अधिवेशन के अवसर पर नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेज के महामंत्री डॉ. एम राघवैया की ओर से पद पर 25 वर्षों की उत्कृष्ट सेवाओं के उपलक्ष में उनका सम्मान भी किया जाएगा.

पढ़ें-राजस्थान में कांग्रेस की 99 के जुगाड़ की सरकार, जिसकी बुनियाद अंतर्कलह पर है : पूनिया

सौरभ दीक्षित ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस आयोजन में भाग भी लेंगे और ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला परिवार मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और आनंद प्रकाश महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी विभागीय प्रमुख इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे. इस दौरान कार्यक्रम में रेलवे कर्मचारियों को आ रही समस्याओं को लेकर भी बातचीत की जाएगी. साथ ही विभिन्न तरह के आयोजन भी उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की ओर से आयोजित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details