जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे ने मोबाइल से अनारक्षित टिकट प्राप्त करने के लिए राजस्थान के 12 स्टेशन पर क्यूआर कोड जारी किया है. पेपरलेस अनारक्षित मोबाइल टिकट प्राप्त करने के लिए जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, आबूरोड, उदयपुर सिटी, दुर्गापुरा, अलवर, रेवाड़ी, सांगानेर, लालगढ़ और गांधीनगर स्टेशन पर क्यूआर कोड जारी किए गए हैं.
रेलवे ने 12 स्टेशन पर जारी किया क्यूआर कोड क्यूआर कोड को मोबाइल से स्कैन करने के बाद सुगमता और शीघ्रता से यात्रियों को टिकट मिल सकेगा. अभी तक यात्रियों को स्टेशन पर रेलवे ट्रैक से 30 से 50 मीटर की दूरी होने पर ही पेपरलेस और आरक्षित टिकट बुक होता था. ये सुविधा मिलने से यात्री को स्टेशन पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करने से दूरी से संबंधित किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी और आसानी से टिकट मिल सकेगा.
पढ़ें:बहरोड़ में गो तस्करों को पकड़ने में घायल हुए युवक से मिलने पहुंचे मुण्डावर विधायक
इस सुविधा के माध्यम से यात्री को आसान इंटरफेस प्राप्त होगा. इसका उपयोग कर मोबाइल पर पेपरलेस अनारक्षित टिकट या प्लेटफार्म टिकट आसानी से यात्री स्वंय ही बना सकेंगे. इससे यात्रियों को समय की बचत होगी. साथ ही कागज की भी बचत होगी और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा.
पढ़ें: उपचुनाव में RLP-BJP के बीच गठबंधन का हुआ औपचारिक एलान, जल्द होगी उम्मीदवारों की घोषणा
क्यूआर कोड के माध्यम से टिकट प्राप्त करने की प्रक्रिया
1. सबसे पहले प्ले स्टोर से यूटीएस एप्लीकेशन को डाउनलोड करे
2. यूटीएस एप्लीकेशन को रजिस्टर पर लॉगिन करें
3. बुक टिकट मैन्यू में क्यूआर बुकिंग का चयन करें
4. स्टेशन परिसर में उपलब्ध स्टेशन क्यूआर कोड को स्कैन करें
5. गंतव्य और आवश्यक विकल्पों का चयन करें
6. टिकट सफलतापूर्वक बुक करें