जयपुर.देशभर में विद्युतीकृत ट्रेन से जुड़े कार्य केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन (कोर) की ओर से किया जा रहा है. रेलवे का पीएसयू राइट्स, आरवीएनएल कर रही है. राइट्स की ओर से जयपुर और सवाई माधोपुर के बीच विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया गया है. लेकिन इसके बावजूद मार्च से पहले इस रूट पर बिजली की ट्रेन का संचालन नहीं हो सकेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले दिनों जयपुर स्टेशन पर यार्ड मॉडलिंग का कार्य किया गया था और सिग्नल सिस्टम भी नया लगाया गया था. जिसके बाद कोर के अधिकारियों का मानना है कि अब दोबारा से ड्रॉइंग बनाई जाएगी और उसके बाद ही फिर से योजना बनाकर मार्च तक विद्युतीकृत ट्रेन चलाई जाएगी.
पढ़ें- 26/11 के शहीदों को जयपुर पुलिस इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने कविता पढ़कर दी श्रद्धांजलि
उत्तर पश्चिम रेलवे के विद्युतीकरण के चीफ प्रोजेक्ट डायरेक्टर हरीश मीणा का कहना है कि रेवाड़ी-फुलेरा-उदयपुर तक का कार्य पूरा हो गया है और वहां पर चेकिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस महीने तक इस रूट का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही कहा कि फुलेरा-जयपुर-अजमेर बांदीकुई का कार्य पूरा हो चुका है और इन रूटों पर जल्दी ही सीआरएस का इंस्पेक्शन करवाकर यहां पर बिजली की ट्रेनें भी दौड़वा दी जाएंगी.
इन रूटों पर चलेगी विद्युतीकृत ट्रेन