राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर रेलवे की राहत भरी खबर, डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस में बढ़ाया 1 थर्ड एसी कोच - डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस

जयपुर रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर ट्रेनों के कोचों में अस्थाई रूप से बढ़ोतरी की जाती है. ऐसे में रेलवे प्रशासन की ओर से डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन में एक थर्ड एसी डिब्बे की बढ़ोतरी की घोषणा की गई है. जिससे यात्रियों को राहत मिल सकेगी.

jaipur news, जयपुर में डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस, जयपुर उत्तर पश्चिम रेलवे, extended 1 third AC coach

By

Published : Nov 16, 2019, 1:40 PM IST

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे के ओर से यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए समय-समय पर ट्रेनों के डिब्बों में अस्थाई रूप से बढ़ोतरी की जाती है. रेलवे की ओर से यात्री सुविधाओं को देखते हुए डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस रेल सेवा में एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई रूप से बढ़ोतरी की गई है.

उत्तर पश्चिम रेलवे ने डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में बढ़ाया 1 थर्ड एसी डिब्बा

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 15909 और गाड़ी संख्या 15910 डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस रेल सेवा में डिब्रूगढ़ से 16 नवंबर से लेकर 21 नवंबर तक और 25 नवंबर से 25 जनवरी 2020 तक एक थर्ड एसी की अस्थाई रूप से बढ़ोतरी की गई है. वहीं दूसरी ओर लालगढ़ से 18 नवंबर से 24 नवंबर 28 नवंबर से 28 जनवरी तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई रूप से बढ़ोतरी की गई है.

पढ़ेंः मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील

अभय शर्मा के अनुसार इस गाड़ी के मुख्य मार्ग मरियानी जंक्शन, गुवाहाटी, रंगिया न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार सहित अन्य स्टेशनों के यात्रियों को एक थर्ड एसी डिब्बे की बढ़ोतरी का फायदा मिल सकेगा. जिससे उन्हें 64 सीटें अधिक मिल सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details