जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे के ओर से यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए समय-समय पर ट्रेनों के डिब्बों में अस्थाई रूप से बढ़ोतरी की जाती है. रेलवे की ओर से यात्री सुविधाओं को देखते हुए डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस रेल सेवा में एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई रूप से बढ़ोतरी की गई है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 15909 और गाड़ी संख्या 15910 डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस रेल सेवा में डिब्रूगढ़ से 16 नवंबर से लेकर 21 नवंबर तक और 25 नवंबर से 25 जनवरी 2020 तक एक थर्ड एसी की अस्थाई रूप से बढ़ोतरी की गई है. वहीं दूसरी ओर लालगढ़ से 18 नवंबर से 24 नवंबर 28 नवंबर से 28 जनवरी तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई रूप से बढ़ोतरी की गई है.