जयपुर.शहर में सोमावार को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे कर्मचारी यूनियन ने बोनस की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के बैनर तले सोमवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न मंडल की अनेक यूनिट पर साल 2019-2020 के आधार पर बोनस दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किए गए. इसी कड़ी में जयपुर में प्रधान कार्यालय और रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन करके रेल कर्मचारियों ने बोनस भुगतान के संबंध में अभी तक घोषणा नहीं किए जाने के खिलाफ रोष जताया.
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर ने कहा कि केन्द्र सरकार श्रमिक विरोधी रवैये के चलते बोनस की घोषणा में विलम्ब कर रही है. जबकि ये पिछले साल की उत्पादकता के आधार पर दिया जाना हैं. ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर प्रदर्शन किया गया है. अगर रेलवे कर्मचारियों की बोनस की घोषणा सरकार नहीं करती है तो लगातार प्रदर्शन किए जाएंगे.