जयपुर. देशभर में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. बढ़ते कोरोना संक्रमण देखते हुए रेलवे में भी यात्री भार कम हो रहा है. यात्री भार कम होने से कई रेल सेवाओं को रद्द किया जा रहा है. रेलवे स्टेशनों पर भी कोरोनावायरस गाइडलाइन की सख्ती पालना करवाई जा रही है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के उप महाप्रबंधक और मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशिकिरण के मुताबिक कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए और कम यात्री भार के कारण रेलसेवाएं रद्द की गई है. इसके साथ ही कई ट्रेनों के फेरों में कमी रहेगी.
रद्द रेल सेवाएं
- गाड़ी संख्या 02455, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल 09 मई से आगामी आदेश तक रद्द
- गाडी संख्या 02456, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 10 मई से आगामी आदेश तक रद्द
- गाड़ी संख्या 04021, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर स्पेशल 11 मई से आगामी आदेश तक रद्द
- गाडी संख्या 04022, जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 12 मई से आगामी आदेश तक रद्द
- गाड़ी संख्या 09233, बांद्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल दिनांक 10 मई से आगामी आदेश तक रद्द
- गाड़ी संख्या 09234, जयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 11 मई से आगामी आदेश तक रद्द
- गाड़ी संख्या 02965, बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल 07 मई से आगामी आदेश तक रद्द
- गाड़ी संख्या 02966, भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 08 मई से आगामी आदेश तक रद्द
- गाड़ी संख्या 02929, बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर स्पेशल 07 मई से आगामी आदेश तक रद्द
- गाड़ी ससंख्या 02930, जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 08 मई से आगामी आदेश तक रद्द
- गाड़ी संख्या 09055, वलसाड-जोधपुर स्पेशल 11 मई से आगामी आदेश तक रद्द
- गाड़ी संख्या 09056, जोधपुर-वलसाड स्पेशल 12 मई से आगामी आदेश तक रद्द
- गाड़ी संख्या 09043, बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल 13 मई से आगामी आदेश तक रद्द
- गाड़ी संख्या 09044, भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 14 मई से आगामी आदेश तक रद्द
- गाड़ी संख्या 09263, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 08 मई से आगामी आदेश तक रद्द
- गाड़ी संख्या 09264, दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर स्पेशल 10 मई से आगामी आदेश तक
- गाड़ी संख्या 09415, अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल 09 मई से आगामी आदेश तक रद्द
- गाड़ी संख्या 09416, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद स्पेशल 11 मई से आगामी आदेश तक रद्द
इन ट्रेनों के फेरों में कमी-
- गाड़ी संख्या 02955, मुंबई सेंट्रल-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 07 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होगी
- गाड़ी संख्या 02956, जयपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल रेलसेवा 08 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर बुधवार, शनिवार और सोमवार को संचालित होगी
- गाड़ी संख्या 02957, अहमदाबाद-नई दिल्ली स्पेशल रेलसेवा 07 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होगी
- गाड़ी संख्या 02958, नई दिल्ली-अहमदाबाद स्पेशल रेलसेवा 08 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर बुधवार, शनिवार और सोमवार को संचालित होगी
श्रीगंगानगर-चेन्नई सेट्रल सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलसेवा का संचालन
रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए श्रीगंगानगर-चैन्नई सेट्रल (एक तरफा) सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. यह रेलसेवा पूर्णतया आरक्षित होगी.
यह भी पढ़ें.खुद की उखड़ती सांसों की परवाह छोड़ वृद्धा ने गंभीर युवक के लिए छोड़ा बेड, कहा- हमने तो जी ली जिंदगी