राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उत्तर-पश्चिम रेलवे को उत्कृष्ट कार्यों के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शील्ड से नवाजा - राष्ट्रीय रेल पुरस्कार

सुरक्षा संबंधी कार्यों और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में भारतीय रेलवे के सभी क्षेत्रीय जोन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उत्तर-पश्चिम रेलवे शील्ड प्रदान की गई. यह पुरस्कार मुंबई में आयोजित 64वें वार्षिक राष्ट्रीय रेल पुरस्कार समारोह में प्रदान की गई.

north east railway awarded in mumbai for good performance

By

Published : Jul 31, 2019, 8:38 PM IST

जयपुर. मुंबई में आयोजित 64वें वार्षिक राष्ट्रीय रेल पुरस्कार समारोह में उत्कृष्ट कार्यों के लिए उत्तर-पश्चिम रेलवे को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शील्ड प्रदान की गई. इसके साथ ही पांच रेलवे कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया गया. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे ने पिछले वर्ष में सुरक्षा संबंधी कार्यों और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था.

पढ़े- आजादी 'काले पानी' से : पंजाब से आ रहा पानी...55 लाख लोगों की जिंदगी में घोल रहा है जहर...हकीकत सुन आप भी चौंक जाएंगे

जिसके आधार पर रेलवे बोर्ड चेयरमैन वीके यादव ने उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक टीपी सिंह, मुख्य सुरक्षा आयुक्त एस मयंक और प्रमुख बिजली इंजीनियर आरके आटोलिया को शील्ड प्रदान की. उत्तर पश्चिम रेलवे के बेहतर प्रदर्शन के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी बधाई दी. अभय शर्मा ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्री विषयक अपराधों पर भी विशेष अभियान चलाए गए. सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 182 पर आई शिकायतों पर त्वरित गति से एक्शन किया गया.

पढ़े- रक्षाबंधन पर इन 3 मुख्य कार्यों के चलते रेल यातायात होगा प्रभावित, यात्रियों को हो सकती है परेशानी

इस वर्ष के 556 लावारिस बच्चों और महिलाओं को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया. इसके साथ-साथ ट्रेनों में एस्कोर्ट व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया. रेलवे एक्ट और IPC की धाराओं के तहत 1466 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया. इसके अलावा रेलवे संपत्ति की चोरी और बिना टिकट यात्रा करने वालों पर भी रेलवे सुरक्षा बल ने कार्रवाई की है.

उत्तर पश्चिम रेलवे को उत्कृष्ट कार्यो के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शील्ड से नवाजा, 5 रेलवे कर्मचारियों का मिला सम्मान

उत्तर पश्चिम रेलवे ने विद्युत इंजीनियरिंग में उत्कृष्ट कार्य करते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे पर 1272 किलोमीटर लाइनों के विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया है. वहीं 1117 किलोमीटर लाइन का कार्य प्रगति पर है. यात्री सुविधाओं के लिए कार्य करते हुए वृद्धजनों, दिव्यांगों और महिलाओं को सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे के प्रमुख स्टेशनों पर 15 लिफ्ट और 24 सेट एस्केलेटर की सुविधा प्रदान की है.

पढ़े- जयपुर-खेड़तल पैसेंजर का इंजन हुआ फेल,इंजन से घुंआ निकलनें पर लोगों में मची अफरातफरी

इसके साथ ही 28 स्टेशनों को उत्कृष्ट क्वालिटी की रोशनी व्यवस्था से सुसज्जित किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी स्टेशनों पर 100 प्रतिशत एलईडी लाइट का उपयोग किया जा रहा है. इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए 6358 केडब्ल्यूपी क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किये गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details