जयपुर. कोरोना वायरस के बाद देश में नोरोवायरस के 13 नए मामले देखने को मिले हैं. केरल के वायनाड में यह सभी मामले सामने आए हैं. जिसके बाद केरल सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है. साथ ही लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है.
नोरोवायरस की चपेट में आने के बाद मरीज में पेट संबंधी बीमारियां शुरू हो जाती हैं. जिसमें आंतों में सूजन, उल्टी होना और दस्त जैसे लक्षण इस बीमारी में शामिल हैं. नोरोवायरस खासतौर पर छोटे बच्चों और बुजुर्गों को जल्दी अपनी चपेट में लेता है. इसके अलावा जो लोग गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं उनके लिए भी यह वायरस काफी खतरनाक है.