राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना के बाद देश में नोरोवायरस ने बढ़ाई चिंता, 13 मरीजों की पुष्टि - norovirus in india

देश में कोरोना वायरस के चलते लाखों लोगों की मौत हुई थी. कोरोना वायरस को लेकर अब भी जद्दोजहद जारी है. इस बीच नोरोवायरस के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. भारत में कुछ मरीजों में नोरोवायरस की पुष्टि भी हो चुकी है.

knock of norovirus,  13 patients with norovirus
कोरोना के बाद देश में नोरोवायरस की दस्तक

By

Published : Nov 12, 2021, 8:51 PM IST

Updated : Nov 12, 2021, 9:45 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस के बाद देश में नोरोवायरस के 13 नए मामले देखने को मिले हैं. केरल के वायनाड में यह सभी मामले सामने आए हैं. जिसके बाद केरल सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है. साथ ही लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है.

नोरोवायरस की चपेट में आने के बाद मरीज में पेट संबंधी बीमारियां शुरू हो जाती हैं. जिसमें आंतों में सूजन, उल्टी होना और दस्त जैसे लक्षण इस बीमारी में शामिल हैं. नोरोवायरस खासतौर पर छोटे बच्चों और बुजुर्गों को जल्दी अपनी चपेट में लेता है. इसके अलावा जो लोग गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं उनके लिए भी यह वायरस काफी खतरनाक है.

पढ़ें.भारत और न्यूजीलैंड T20 मैच से पहले जयपुर में कोरोना विस्फोट

चिकित्सकों का मानना है कि यह एक संक्रमित रोग है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को छूने पर फैल सकता है. इस रोग से संक्रमित होने पर तेज बुखार, शरीर में दर्द और सिरदर्द जैसे लक्षण भी सामने आते हैं. यदि इस तरह के लक्षण किसी व्यक्ति में दिखाई दे तो उसे तुरंत चिकित्सकीय परामर्श की जरूरत है.

Last Updated : Nov 12, 2021, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details