जयपुर. राजधानी जयपुर के रामगंज बाजार में होटल एमएम खान के कर्मचारियों ने नशे में धुत व्यक्ति को धक्का मार कर सड़क पर गिरा दिया, जिसके बाद तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई. इस संबंध में रामगंज थाना पुलिस ने एक गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक एसआई हनुमान सहाय की ओर से एमएम खान होटल के मालिक और संबंधित कर्मचारियों खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि रामगंज बाजार स्थित होटल एमएम खान के सामने नशे की हालत में रोड पर पड़े युवक पर कार चालक ने कार को पर चढ़ा दिया, जो घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा है.
पढ़ें-CID ने रोडवेज बस से 60 लाख की स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था में घायल युवक को एंबुलेंस की सहायता से एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया है कि मृतक शराब के नशे में था. जो बार-बार होटल एमएम खान की तरफ जा रहा था. होटल कर्मचारियों ने उसके बार-बार आने पर मारपीट की और धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया, जिसके कारण वह कार की चपेट में आ गया.
पुलिस ने घटना के संबंध में होटल एमएम खान पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले, जिसमें मृतक नशे की हालत में बार-बार होटल की तरफ जाता हुआ नजर आ रहा था और होटल के कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट कर रोड पर गिरा दिया गया. उसी दौरान तेज रफ्तार में आई कार युवक के ऊपर चढ़ गई. वहीं होटल कर्मचारियों को इस बात का पता था कि वह व्यक्ति नशे की हालत में है और रामगंज बाजार में ट्रैफिक काफी ज्यादा है. इसके बावजूद युवक को सुरक्षित स्थान पर बैठाने के बजाय मारपीट कर सड़क पर गिरा दिया.
पढ़ें-उदयपुर: अश्लील वीडियो बनाकर युवती के साथ हुआ था गैंगरेप, मामला दर्ज
घटना के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए घायल को वहां से उठाकर बड़ी चौपड़ से रामगंज की ओर आने वाले रोड पर डाल दिया गया. पुलिस ने होटल एमएम खान के मालिक और संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक मृतक खानाबदोश बताया जा रहा है, जोकि खाना लेने के लिए होटल में जा रहा था, जहां कर्मचारी ने धक्का मार कर सड़क पर गिरा दिया. उसी समय पीछे से आ रही कार ने खानाबदोश को कुचल दिया. पुलिस ने मृतक के शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जहां पर शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है.