जयपुर. राजस्थान के 21 जिलों में 636 जिला परिषद सदस्य और 4371 पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव होने हैं, जिनके लिए बुधवार 4 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी, क्योंकि 9 नवंबर नामांकन दाखिल करने का आखिरी समय होगा. ऐसे में पार्टीयो के पास ज्यादा समय शेष नहीं है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के लिए बनाए गए जिला पर्यवेक्षको को 3 और 4 नवंबर को अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर रायशुमारी करने और 5 नवंबर तक तीन-तीन नामों का पैनल बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपने के निर्देश दिए हैं.
ऐसे में कांग्रेस पार्टी के जिला पर्यवेक्षक जो मंत्री या विधायक नहीं है. वह सोमवार रात तक अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में पहुंच गए थे, जबकि विधायक और मंत्री विधानसभा सत्र सोमवार को देर रात तक होने के चलते मंगलवार को अपने प्रभार वाले जिलों में पहुंचेंगे. जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवारों के नामों को लेकर यह जिला पर्यवेक्षक अपने जिले के प्रभारी मंत्री, निवर्तमान जिला अध्यक्ष, विधायक, विधायक के उम्मीदवार, सांसद उम्मीदवार और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे और टिकट को लेकर रायशुमारी करेंगे.
यह भी पढ़ें-नगर निगम चुनाव के नतीजे पर रहेगी पार्टियों की निगाहें, जीतने वाले पार्षदों की हो सकती है बाड़ेबंदी
वैसे अभी इन चुनाव में टिकट का मापदंड क्या होगा. इसके बारे में कुछ तय नहीं किया गया है, लेकिन जिस तरीके से नगर निगम चुनाव में विधायकों की चली और टिकट उन्हीं के अनुसार दिए गए, ऐसे में माना जा रहा है कि इन जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव में भी वर्तमान विधायकों के अनुसार ही टिकट दिए जाएंगे.
ये मंत्री और विधायक जिला प्रभारी आज पहुंचेंगे