नागौर. जिले की शेष रही 218 ग्राम पंचायतों में मतदान की प्रक्रिया चार चरण में पूरी होगी. पहले चरण के तहत जहां परबतसर और डेगाना की ग्राम पंचायतों में नामांकन भरे जा चुके हैं. वहीं, दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया बुधवार को होगी. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को मेड़ता पंचायत सिटी क्षेत्र की 41 और डीडवाना पंचायत समिति क्षेत्र की 35 ग्राम पंचायतों में नामांकन भरे जाएंगे. इसके चलते मंगलवार को मेड़ता सिटी और डीडवाना उपखंड मुख्यालय से मतदान दल रवाना हुए हैं.
इन 76 ग्राम पंचायतों में मंगलवार सुबह 10 से शाम 5:30 बजे तक प्रत्याशी अपने नामांकन पेश करेंगे. इसके बाद 24 सितंबर को दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. नामांकन वापसी की प्रक्रिया के बाद बाकी बचे प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा और प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन होगा. इसके बाद मतदान दल 2 अक्टूबर को संबंधित ग्राम पंचायत पर पहुंचेंगे, जहां वे 3 अक्टूबर को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न करवाएंगे.