जयपुर. राज्यसभा द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 के लिए नामांकन प्रक्रिया (Rajasthan Rajyasabha Election) 24 मई, मंगलवार यानी आज से अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रारम्भ हो जाएगी. प्रदेश में राज्यसभा की 4 जुलाई को रिक्त हो रही 4 सीटों के लिए निवार्चन होना है.
28 और 29 मई को नहीं होंगे नामांकन दाखिल: मुख्य निवार्चन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 24 मई को अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 24 से 31 मई तक नामांकन पत्र लिए जाएंगे. शनिवार 28 मई और रविवार 29 मई को राजकीय अवकाश के दिन नामांकन प्रक्रिया नहीं होगी. गुप्ता ने बताया कि नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक राज्य विधानसभा के कमरा नंबर 110 और 706 में लिए जाएंगे.