जयपुर. पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. पंच और सरपंच के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही प्रदेश में 41 फीसदी से अधिक वार्डों में निर्विरोध पंच चुने गए हैं. जिसके पहले चरण के लिए मतदान 17 जनवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा. मतदान समाप्ति के बाद मतगणना होगी और 18 जनवरी को उपसरपंच का चुनाव होगा.
बता दें कि प्रथम चरण में 26 हजार 800 में से 11 हजार 35 यानी 41 फीसदी वार्डों में पंच निर्विरोध चुने गए हैं. वहीं 27026 में से 36 ग्राम पंचायतों में सरपंच निर्विरोध चुन लिए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित के मुताबिक 2 हजार 727 ग्राम पंचायत में आए 28 हजार 865 नामांकन पत्रों में से 10 हजार 914 ने नामांकन वापस ले लिया है. अब 17 हजार 242 उम्मीदवार मैदान में हैं.
उन्होंने बताया कि सर्वाधिक नामांकन पत्र डूंगरपुर में दाखिल हुए हैं.178 ग्राम पंचायतों में 1259 प्रत्याशी मैदान में हैं. जबकि पहले चरण में बांसवाड़ा में सर्वाधिक 198 पंचायतों के चुनाव में पंच पदों के लिए 26 हजार 800 वार्डों में 70 हजार 976 आए. जिसमें से 68 हजार 808 नामांकन पत्र सही पाए गए. इनमें से 15070 लोगों के नाम वापसी के बाद निर्विरोध नामांकन के अलावा 42 हजार 704 उम्मीदवार मैदान में हैं.