राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गांवां री सरकार: पंचायत चुनाव के तहत प्रथम चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी, 41 फीसदी पंच निर्विरोध निर्वाचित

राजस्थान में हो रही गांव की सरकार के चुनाव के प्रथम चरण का काम पूरा हो चुका है. जिसमें से 17 से अधिक सरपंच और 42 से अधिक पंच उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं 41 फीसदी पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

जयपुर न्यूज, jaipur latest news, Panchayati Raj elections, पंचायती राज चुनाव, Nomination process of first phase,
पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी

By

Published : Jan 14, 2020, 1:00 PM IST

जयपुर. पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. पंच और सरपंच के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही प्रदेश में 41 फीसदी से अधिक वार्डों में निर्विरोध पंच चुने गए हैं. जिसके पहले चरण के लिए मतदान 17 जनवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा. मतदान समाप्ति के बाद मतगणना होगी और 18 जनवरी को उपसरपंच का चुनाव होगा.

पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी

बता दें कि प्रथम चरण में 26 हजार 800 में से 11 हजार 35 यानी 41 फीसदी वार्डों में पंच निर्विरोध चुने गए हैं. वहीं 27026 में से 36 ग्राम पंचायतों में सरपंच निर्विरोध चुन लिए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित के मुताबिक 2 हजार 727 ग्राम पंचायत में आए 28 हजार 865 नामांकन पत्रों में से 10 हजार 914 ने नामांकन वापस ले लिया है. अब 17 हजार 242 उम्मीदवार मैदान में हैं.

उन्होंने बताया कि सर्वाधिक नामांकन पत्र डूंगरपुर में दाखिल हुए हैं.178 ग्राम पंचायतों में 1259 प्रत्याशी मैदान में हैं. जबकि पहले चरण में बांसवाड़ा में सर्वाधिक 198 पंचायतों के चुनाव में पंच पदों के लिए 26 हजार 800 वार्डों में 70 हजार 976 आए. जिसमें से 68 हजार 808 नामांकन पत्र सही पाए गए. इनमें से 15070 लोगों के नाम वापसी के बाद निर्विरोध नामांकन के अलावा 42 हजार 704 उम्मीदवार मैदान में हैं.

वहीं सर्वाधिक 131 वार्डों के लिए किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र नहीं भरा हैं. सबसे ज्यादा 22 वार्ड धौलपुर के हैं, जहां किसी की भी दावेदारी नहीं है. सर्वाधिक 1080 वार्डों में पंच का निर्विरोध निर्वाचन नागौर में हुआ है.

यह भी पढ़ें : KEDL ने बिना अधिकार अवैध रूप से करीब 7 हजार लोगों की भरी VCR : मंत्री धारीवाल

श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष और भयमुक्त हो इसको लेकर ऑब्जर्वर्स टीम को रवाना कर दिया गया है और संबंधित जिलों में पहुंचकर वहां की चुनाव प्रक्रिया की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. ऑब्जर्वर की सीधी रिपोर्ट निर्वाचन आयोग के समक्ष होगी. जिससे वहां पर होने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर समय रहते कंट्रोल किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details