जयपुर.नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर के निगम चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां कर ली है. बुधवार 14 अक्टूबर से उम्मीदवारों की ओर से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. जिला प्रशासन की ओर से कोविड 19 को देखते हुए जयपुर शहर में नामांकन दाखिल करने के लिए 25 केंद्र बनाए गए हैं.
बुधवार को लोक सूचना जारी होने के साथ ही पार्षद उम्मीदवारों की ओर से नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. नामांकन पत्रों के दाखिल करने की प्रक्रिया 19 अक्टूबर तक चलेगी. जिला प्रशासन ने इसके लिए 25 रिटर्निंग अधिकारी लगाए हैं. 10 वार्डों पर एक रिटर्निंग अधिकारी लगाया गया है. कोरोना के खतरे और सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए जयपुर जिला कलेक्ट्रेट सहित 25 स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकते हैं.
जिला कलेक्टर अंतर सिंह मेहरा ने कहा कि निगम चुनाव में कोविड-19 की गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना की जाएगी. नामांकन के दौरान किसी भी उम्मीदवार को बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी. एक बार में एक ही उम्मीदवार का नामांकन लिया जाएगा. एक प्रत्याशी के नामांकन दाखिल करने के बाद जब वह कक्ष से बाहर आ जाएगा इसके बाद दूसरा प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने जाएगा. सभी 25 रिटर्निंग अधिकारियों को ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है.