जयपुर. राजस्थान में चार राज्यसभा सीटों के लिए अब 5 उम्मीदवार मैदान में है. नामांकन पत्रों की जांच होने पर एक उम्मीदवार का नामांकन पत्र अपूर्ण मानते हुए खारिज कर दिया गया (Nomination of one Rajya sabha candidate cancelled) है. जबकि पांच नामांकन पत्र सही पाए गए हैं.
6 उम्मीदवारों ने भरे 14 नामांकन: बता दें कि राजस्थान में चार राज्यसभा सीटों के लिए 6 उम्मीदवारों ने 14 नामांकन पत्र दाखिल किए थे. बुधवार को इनकी जांच होने पर एक उम्मीदवार का नामांकन पत्र अपूर्ण मानते हुए निरस्त किया गया. जबकि शेष 5 उम्मीदवारों के 13 नामांकन पत्र सही पाए गए (Total candidates in Rajasthan Rajya Sabha election 2022) हैं. राजस्थान में राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव के निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम ने बताया कि चार राज्यसभा सीटों के लिए कुल 6 उम्मीदवारों की ओर से 14 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे. इन सभी नामांकन पत्रों का परीक्षण उम्मीदवारों, एजेंट, प्रस्तावकों और राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव के पर्यवेक्षक और मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की उपस्थिति में किया गया. उन्होंने बताया कि जांच की प्रक्रिया में निर्दलीय उम्मीदवार मनोज कुमार जोशी का नामांकन पत्र अपूर्ण होने के कारण निरस्त किया गया है.