जयपुर. प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों और मंत्रिमंडल विस्तार के लिए कांग्रेस में चल रहे घमासान के बीच नगरीय निकायों में राजनीतिक नियुक्तियों का दौर जारी है. स्वायत्त शासन विभाग ने मंगलवार को तारानगर और नोखा नगर पालिका में 12 मनोनीत सदस्यों की सूची जारी की.
बीते दिनों विधानसभा में राजस्थान नगरपालिका संशोधन विधेयक 2021 पास हुआ था. जिसमें नगरीय निकायों में मनोनीत सदस्यों की संख्या बढ़ा दी गई थी. वहीं एक मनोनीत सदस्य विशेष योग्यजन होना भी निर्धारित किया गया था. जिसके मद्देनजर नियुक्तियों का दौर जारी है. मंगलवार को स्वायत्त शासन विभाग ने 2 नगर पालिका तारानगर और नोखा में 12 सदस्यों को नियुक्त किया है.