जयपुर. पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तीसरे चरण के लिए नाम निर्देशन पत्र सोमवार को प्रस्तुत किए जा जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया, कि तीसरे चरण की 49 पंचायत समितियों के 1700 ग्राम पंचायतों और 17516 पंचों के लिए सोमवार को सुबह 10.30 से शाम 4.30 तक निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे.
राजपुरोहित ने बताया, कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 जनवरी को सुबह10.30 से की जाएगी. उम्मीदवार 21 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस ले सकेंगे. नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा.